
संत नगर। बैंक कर्मचारियों एवं अधिकारियों की प्रमुख संस्था बैंकर्स क्लब द्वारा गांधी एवं शास्त्री जयंती के अवसर पर उत्तम गुणवत्ता वाले मास्क का वितरण किया गया। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष गुलाब जेठानी ने सभी साथियों से अनुरोध किया कि वे कोरोना महामारी काल में अधिक से अधिक सावधानी बरते। हमेशा मास्क पहनकर ही घरों से बाहर निकले एवं बार-बार सैनिटाइजर एवं हाथ धोने के लिए साबुन का इस्तेमाल करें। मास्क वितरण कार्यक्रम के उपरांत हिंदी स्लोगन विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार के एन शर्मा को प्राप्त हुआ, द्वितीय पुरस्कार सोनिया खुशलानी को प्राप्त हुआ तृतीय प्रकाश तृतीय पुरस्कार के विजेता रहे एवं सांत्वना पुरस्कार क्लब गुलाब जेठानी गिरीश कृष्णनानी को प्राप्त हुआ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved