img-fluid

बैंकों में भी हो रही ग्राहकों की जेब ढीली…, पासबुक अपडेट से लेकर हर छोटी सेवा पर वसूल रहे शुल्क…

July 24, 2025

नई दिल्ली। बैंकों (Banks) के कई तरह के चार्ज ()Many types of charges ग्राहकों (Customers) की जेब पर भारी पड़ते जा रहे हैं। पिछले पांच-छह सालों में बैंकों ने हर छोटी-बड़ी सेवा पर शुल्क लगाना शुरू कर दिया है। अब तो तुरंत पैसा भेजने-पाने वाली आईएमपीएस सेवा (IMPS service) पर भी शुल्क लादा जा रहा है। साथ ही कई तरह के पुराने शुल्क भी बढ़ा दिए गए हैं। वहीं दूसरी ओर, ग्राहकों को मिलने वाली सुविधाएं भी कम होती जा रही हैं।

अब कुछ भी मुफ्त नहीं
आज हालत ये है कि बैंक में पासबुक अपडेट (Passbook update.) कराना हो, अपने हस्ताक्षर सत्यापित करवाने हों, या कोई अन्य छोटी सी भी सेवा लेनी हो, हर चीज के लिए ग्राहकों को शुल्क चुकाना पड़ता है। इसी कड़ी में पिछले मई में बैंकों ने एटीएम से महीने में पांच बार से ज्यादा पैसे निकालने पर भी शुल्क बढ़ा दिया था। अब हर अतिरिक्त निकासी पर 23 रुपये का चार्ज लगता है। इसके अलावा, पहली जुलाई से कुछ खास क्रेडिट कार्ड लेनदेन पर भी नए शुल्क लागू कर दिए गए हैं।


नकद लेनदेन भी हुआ महंगा
बैंकों ने नकद लेनदेन के नियमों में भी बड़ा बदलाव किया है। अब कई बैंकों में ग्राहक महीने में सिर्फ तीन बार ही बिना शुल्क के शाखा या कैश मशीन (सीआरएम) से नकद जमा या निकासी कर सकते हैं। पहले यह सीमा पांच बार हुआ करती थी। अगर कोई ग्राहक इस सीमा से ज्यादा बार अपने खाते से नकद निकालेगा तो उसे हर बार 150 रुपये का भारी शुल्क देना होगा। साथ ही, अगर कोई एक महीने में एक लाख रुपये से ज्यादा नकद जमा करता है तो उस पर भी 150 रुपये का शुल्क लगेगा।

सुविधाएं हो रहीं कम
ग्राहकों को मिलने वाली सुविधाओं में भी कटौती की जा रही है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने अपने क्रेडिट कार्ड्स पर मिलने वाले फायदे घटा दिए हैं। 15 जुलाई से एसबीआई के ‘प्राइम’ और ‘पल्स’ क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाला 50 लाख रुपये का मुफ्त हवाई दुर्घटना बीमा भी बंद कर दिया गया है।

आ रहा है आईएमपीएस पर भी शुल्क का तूफान
एसबीआई ने 15 अगस्त से तुरंत पैसा ट्रांसफर करने वाली आईएमपीएस सेवा पर भी शुल्क लगाने का फैसला किया है। उम्मीद की जा रही है कि दूसरे बैंक भी जल्द ही आईएमपीएस पर शुल्क लगाने की घोषणा कर देंगे। हालांकि कई निजी बैंक पहले से ही ऑनलाइन आईएमपीएस पर शुल्क वसूल रहे हैं, लेकिन एसबीआई के इस कदम के बाद वे भी अपने शुल्क बढ़ा सकते हैं।

बैंक की प्रमुख सेवाएं शुल्क
– खाता रखरखाव चार्ज 500 रुपये
– एसएमएस अलर्ट 10 से 35 रुपये प्रति तिमाही
– डुप्लीकेट पासबुक 100 रुपये
– डुप्लीकेट पासबुक एंट्री के साथ 50 रुपये प्रति पेज अतिरिक्त
चेक भुगतान को रोकना 200 रुपये प्रति चेक से अधिकतम 500 रुपये।
– ग्राहक की कमी से चेक वापस होना 150 रुपये
– हस्ताक्षर सत्यापन 100 रुपये
– संयुक्त बैंक खाते में हस्ताक्षर सत्यापन 150 रुपये
– डिमांड ड्राफ्ट पांच से 10 हजार तक 75 रुपये
– खाते में मोबाइल नंबर, ई-मेल बदलना 50 रुपये व जीएसटी अतिरिक्त
– डेबिट कार्ड रखरखाव चार्ज 250 से 800 रुपये।
– डेबिट कार्ड री-पिन बदलना 50 रुपये
– एसएमएस अलर्ट 10 से 35 रुपये प्रति तिमाही
– पोस्टल चार्ज 50 से 100 रुपये

साफ है कि बैंक ग्राहकों को दी जाने वाली हर छोटी से छोटी सुविधा को अब पैसे से जोड़ चुके हैं, जिससे आम आदमी का बैंकिंग अनुभव लगातार महंगा होता जा रहा है।

Share:

  • विदिशा में शख्स ने की लिव-इन पार्टनर और बेटी की हत्या

    Thu Jul 24 , 2025
    विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा (Vidisha) जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पर एक शख्स ने अपनी लिव-इन पार्टनर (live-in partner) और उसकी तीन साल की बेटी की गला घोंटकर हत्या (Murder of daughter) कर दी और फिर रातभर उनके शवों के पास बैठा रहा। इतना ही नहीं दोनों मर्डर करने के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved