
नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की अगुवाई में बैंकों का एक ग्रुप देश से भागे हुए कारोबारी विजय माल्या (Vijay Mallya) की तीन कंपनियों में शेयरहोल्डिंग बेचकर (By selling shareholding in three companies) किंगफिशर एयरलाइंस(Kingfisher Airlines) को दिए गए 6,200 करोड़ रुपये से अधिक के लोन की रिकवरी (Recovery of loans above Rs 6,200 crore) करेगा.
यूनाइटेड ब्रूवरीज लिमिटेड(United Breweries Limited), यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड (United Spirits Limited) और मैकडॉवेल होल्डिंग्स लिमिटेड (McDowell Holdings Limited) में माल्या के शेयर्स बल्क डील्स के जरिए 23 जून को बेचे जाएंगे. माल्या की किंगफिशर एयरलाइंस अक्टूबर 2012 से बंद है. माल्या को जनवरी 2019 में लोन पर डिफॉल्ट करने और कथित तौर पर बैंकों के साथ धोखाधड़ी करने के लिए देश से भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया गया था. वह ब्रिटेन की अदालतों में प्रत्यर्पण के खिलाफ मामला लड़ रहे हैं.अगर माल्या के शेयर्स की बिक्री होती है तो यह बैंकों की किंगफिशर विजय माल्या मामले में पहली बड़ी रिकवरी होगी. किंगफिशर को दिया गया लोन 2012 के अंत में नॉन परफॉर्मिंग एसेट (NPA) बन गया था. माल्या ने मार्च 2016 में देश छोड़ा था. उन पर 17 बैंकों के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved