img-fluid

बार्सिलोना छोड़ना चाहते हैं लियोनेल मेसी, अनुबंध रद्द करने का क्लब को भेजा सन्देश

August 26, 2020

बार्सिलोना। चैंपियंस लीग के क्वार्टरफाइनल में बायर्न म्यूनिख के हाथों 8-2 से मिली करारी शिकस्त के बाद बार्सिलोना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी क्लब छोड़ना चाहते हैं।

स्पेनिश मीडिया में रिपोर्टों के अनुसार, मेसी, जिनका अनुबंध मई 2021 तक का है, ने मंगलवार रात बार्सिलोना को एक संदेश भेजा, जिसमें उन्होंने अपने क्लब को छोड़ने की इच्छा जताई है।

मेसी ने बार्सिलोना से यहां तक ​​कहा कि वह इस सप्ताहांत कोविड -19 परीक्षण से नहीं गुजरेंगे, जो अगले सत्र के लिए प्रशिक्षण शुरू करने से पहले क्लब में सभी के लिए अनिवार्य है।

बार्सिलोना के पूर्व कप्तान और मेसी के टीम के साथी कार्ल पुयोल ने अर्जेंटीना के सुपरस्टार को विदाई देने वाले पहले खिलाड़ी थे, जिनके फैसले ने फुटबॉल की दुनिया को अचंभित कर दिया है। मेसी बार्सिलोना में 13 साल की उम्र में शामिल हुए थे।

उन्होंने 16 साल की उम्र में पहली टीम के लिए खेलना शुरू किया था की और तब से, उन्होंने कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की और क्लब को अभूतपूर्व ऊंचाइयों को हासिल करने और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल क्लबों में शामिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

बार्सिलोना ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि मेसी ने क्लब छोड़ने की इच्छा व्यक्त करते हुए एक दस्तावेज उन्हें भेजा है। लेकिन क्लब ने संकेत दिए हैं कि इस मसले पर कानूनी लड़ाई हो सकती है और वो महान फुटबॉल खिलाड़ी को ऐसा करने की अनुमति नहीं देगा। क्लब ने मेसी को जवाब देते हुए कहा है कि बार्सिलोना के साथ रहते ही अपना करियर खत्म करें।

बार्सिलोना के लिए हालिया सीजन बेहद खराब रहा है। साल 2007-08 के बाद पहली बार बार्सिलोना कोई खिताब अपने नाम नहीं कर सका। इस प्रदर्शन ने क्लब को अबतक की सबसे बड़ी परेशानी में डाल दिया है। बता दें कि मेसी ने क्लब के साथ खेलते हुए छह बैलन डि ओर खिताब अपने नाम किए। उन्होंने क्लब को 10 बार स्पेनिश लीग और चार बार चैंपियंस लीग खिताब जीताने में अहम भूमिका निभाई । (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • सोम के संचालक जगदीश अरोरा और उनके भाई पॉजिटिव

    Wed Aug 26 , 2020
    राजधानी में आज 162 नए केस भोपाल। राजधानी में आज 162 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें शराब कंपनी सोम डिस्टलरीज के संचालक जगदीश अरोरा, उनके भाई अजय अरोरा और उनके घर के तीन अन्य लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। गौरतलब है कि आरोरा बंधुओं को पिछले दिनों जेल हो गई थी। उस दौरान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved