मुंबई। सलमान खान (Salman Khan) के रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 18 (Bigg Boss Season 18) लगातार चर्चा में बना है। दर्शकों को इस शो में काफी कुछ देखने को मिल रहा है। बिग बॉस का घर दो हफ्तों में ही जंग का मैदान बन चुका है। कंटेस्टेंट के बीच झगड़ा गाली गलौज और हाथापाई तक पहुंच चुका है। हाल ही में वीकेंड का वार में सलमान ने पूरे हफ्ते का लेखा जोखा निकाला और जमकर क्लास लगाई। बीते दिनों बिग बॉस के इस सीजन की पहली कंटेस्टेंट ‘वायरल भाभी’ यानी हेमा शर्मा को कम वोट्स की वजह से घर से बेघर कर दिया गया। ऐसे में अब हेमा ने टॉप 4 का नाम लिया। साथ ही बताया कि किस कंटेस्टेंट की वजह से उन्हें घर में बुरा फील हुआ।
इन्हें टॉप 4 में देखना चाहती हैं हेमा
हेमा शर्मा से जब इस सीजन के टॉप 4 के बारे पूछा गया तो उन्होंने इसमें अविनाश मिश्रा का भी नाम लिया, जबकि उनकी वजह से उन्हें काफी दुख हुआ था। हेमा ने टॉप 4 को लेकर कहा, ‘मेरे हिसाब से चाहत बहुत अच्छा कर रही है। करणवीर भी बहुत अच्छा खेल रहा है। अविनाश भी अच्छा खेल रहा है। और मैं तीन की जगह चार का नाम लूंगी। विवियन भाई जो मुझे हेमा जीजी बोलते हैं वो भी बहुत अच्छा खेल रहे हैं।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved