मुंबई। सलमान खान (Salman Khan) होस्टेड रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) में अगले हफ्ते कौन घर जाएगा इस सवाल का जवाब हर फैन जानना चाहता है। गौरव खन्ना की वजह से फिर एक बार पूरा घर नॉमिनेट होगा क्योंकि बिग बॉस एक ऐसा ट्विस्ट लाएंगे जिसमें गौरव खुद कप्तान बनकर घरवालों को सिर्फ 30% राशन देना और सभी को नॉमिनेट करना चुनेंगे। तो गौरव खन्ना को छोड़कर फरहाना भट से लेकर शहबाज बदेशा तक हर कोई नॉमिनेटेड है।
कमेंट सेक्शन में एक शख्स ने लिखा- कुनिका क्योंकि मेकर्स की फेवरिट है तो उसे बचाने में लगे हैं। एक यूजर ने लिखा- धड़ाधड़ दो एविक्शन हो चुके हैं। अब कोई एविक्शन नहीं होगा। इसी तरह ढेरों लोगों ने कुनिका, मालती और प्रणित के नाम पर दावा ठोका है। बता दें कि इस हफ्ते मिड वीक एविक्शन में मृदुल तिवारी के पहले ही बाहर होने की खबर है। पिछले वीकेंड का वार में अभिषेक बजाज बाहर हुए थे और उसके बाद से घर के समीकरण बदलते नजर आ रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved