मुंबई (Mumbai)! रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना (Ranbir Kapoor and Rashmika Mandanna) स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इस फिल्म की कमाई दिनप्रति बढ़ रही है। फिल्म ‘एनिमल’ में अभिनेता बॉबी देओल (Bbby Deol) ने विलेन का किरदार निभाया है। भले ही इस फिल्म में बॉबी के ज्यादा डायलॉग्स नहीं हैं लेकिन उन्होंने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया है। इसी तरह एक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह भावुक होकर खूब रोते नजर आ रहे हैं।वहीं, फिल्म ‘एनिमल’ ने रिलीज के पहले दिन 63.8 करोड़ का बिजनेस किया। दूसरे दिन इसने फिल्म ‘जवान’ को पीछे छोड़ दिया और 66 करोड़ का कलेक्शन किया। शाहरुख खान की ‘जवान’ ने रिलीज के दूसरे दिन 63 करोड़ का कलेक्शन किया। फिलहाल फिल्म ‘एनिमल’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved