
ब्रिसबेन। ब्रिसबेन हीट ने बिग बैश लीग (बीबीएल) के आगामी सीजन से पहले बल्लेबाज टॉम कूपर के साथ दो साल का करार किया है। कूपर अब अगले दो बीबीएल टूर्नामेंटों के लिए क्लब के साथ होंगे।
कूपर ने 145 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 18 टी-20 अंतरराष्ट्रीय और 23 एकदिवसीय मैच नीदरलैंड्स के लिए खेले हैं,इनमें दो आईसीसी विश्व कप भी शामिल हैं। उन्होंने बीबीएल में मेलबर्न रेनेगेड्स की कप्तानी की है। उन्होंने रेनेगेड्स के लिए 71 बीबीएल मैच खेले हैं, जिसमें 125.20 की स्ट्राइक-रेट से 1202 रन बनाए हैं।
33 वर्षीय ने अपने घरेलू राज्य साउथ ऑस्ट्रेलिया के लिए टी 20 क्रिकेट में पदार्पण किया था। वह एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए बीबीएल में भी खेल चुके हैं।
हीट के कोच डैरेन लेहमन ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा, “वह वास्तव में एक अच्छे खेल प्रबंधक है, विशेष रूप से बल्लेबाजी में। वह शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करते वक्त पावरप्ले में अपनी टीम को तेज शुरुआत दिला सकते हैं। वह मध्यक्रम में बल्लेबाजी कर टीम को मजबूती भी प्रदान कर सकते हैं।”
लेहमन ने कहा,”वह एक आसान गेंदबाजी विकल्प भी है। मैं उन्हें पिछले सीजन से जानता हूं। उसे गाबा में खेलने में मजा आता है, और उसका परिवार हमेशा उसके साथ होने के लिए उत्सुक होता है। इसलिए हमें लगता है कि वे हीट के साथ एक नई शुरुआत करने का आनंद लेंगे।”
बीबीएल इस साल 3 दिसंबर से शुरू होने वाला है। शुरुआती मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स का सामना मेलबर्न रेनेगेड्स होगा। ब्रिसबेन हीट की टीम 9 दिसंबर को अपने मैच में सिडनी सिक्सर्स का सामना करेगी। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved