img-fluid

बीबीएल : होबार्ट हरिकेंस ने डेविड मालन के साथ किया करार

October 20, 2020

तस्मानिया। इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मालन बिग बैश लीग (बीबीएल) के आगामी सीजन में होबार्ट हरिकेंस के लिए खेलते नजर आएंगे।

डेविड मलान ने होबार्ट हरिकेंस के साथ करार के बाद कहा “बिग बैश लीग दुनिया की प्रमुख टी20 लीग्स में से एक है और हरिकेंस की टीम के साथ जुड़ने के लिए मैं काफी उत्साहित हूं। मुझे ऑस्ट्रेलिया स्पोर्ट्स का क्लचर काफी पसंद है और ऑस्ट्रेलियन क्राउड के सामने खेलना मुझे काफी पसंद है।”

होबार्ट हरिकेंस के हेड कोच एडम ग्रिफिथ ने डेविड मलान के साथ करार को लेकर कहा,”डेविड मलान जैसे टैलेंटेड और अनुभवी खिलाड़ी का टीम में होना काफी बड़ी बात है और मैं काफी उत्साहित हूं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टी20 क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से उन्होंने सबको प्रभावित किया है और उम्मीद करता हूं कि वो उसी तरह का प्रदर्शन यहां भी दोहराने में कामयाब रहेंगे। जब वो मिडिलसेक्स के लिए खेल रहे थे तब मैंने उनके साथ कुछ समय बिताया था और वो हमारी टीम में काफी अच्छी तरह से फिट हो जाएंगे।” (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • सीपीएसई अपने पूंजीगत व्यय का 75 फीसदी दिसम्बर तक करें खर्च - वित्त मंत्री

    Tue Oct 20 , 2020
    नई दिल्‍ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़े केंद्रीय लोक उपक्रमों (सीपीएसई) से वित्‍त वर्ष 2020-21 के योजनाबद्ध पूंजीगत व्यय (कैपेक्‍स) का 75 फीसदी दिसम्बर तक पूरा करने के लिए कहा है। वित्त मंत्री का सीपीएसई से ये आह्वान करने का उद्देश्य कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्था को सहारा प्रदान करना है। वित्‍त मंत्री […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved