img-fluid

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बीसीसीआई ने कर दी भारतीय टीम की घोषणा

January 18, 2025


नई दिल्ली । आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए (For ICC Champions Trophy) बीसीसीआई ने भारतीय टीम की घोषणा कर दी (BCCI announced Indian Team) । टीम की कमान एक बार फिर रोहित शर्मा को सौंपी गई है। युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है।

टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म से गुजर रहे रोहित शर्मा की कप्तानी हाल-फिलहाल में आलोचना के केंद्र में थी। इसके अलावा विराट कोहली की फॉर्म भी चिंता का विषय रही है। हालांकि, बीसीसीआई ने बड़े आईसीसी टूर्नामेंट के लिए इन सीनियर खिलाड़ियों के अनुभव पर एक बार फिर से भरोसा जताया है। रोहित की कप्तानी में भारत ने साल 2024 में टी20 विश्व कप जीता था। टीम में विराट कोहली भी थे। दोनों दिग्गजों ने विश्व कप जीतने के बाद टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से विदाई की घोषणा कर दी थी।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली के अलावा श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल जैसे टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को भी लिया गया है। वहीं ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या की स्वाभाविक वापसी हुई है। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी टीम का हिस्सा हैं। बाएं हाथ के ऑलराउंडर अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा भी टीम का हिस्सा हैं। इसके साथ ही वाशिंगटन सुंदर भी एक और ऑलराउंडर के तौर पर टीम में शामिल हैं।

गेंदबाजी विभाग की बात करें तो अक्षर, सुंदर, जडेजा के अलावा कुलदीप यादव स्पिन विभाग का मोर्चा संभालेंगे। पेस अटैक की अगुवाई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शानदार गेंदबाजी करने वाले स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह करेंगे। इसके साथ ही अनुभवी मोहम्मद शमी की लंबे समय बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी हुई है। शमी-बुमराह की जोड़ी के अलावा अर्शदीप सिंह भी तेज गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे। भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान और दुबई में आयोजित होने जा रही चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप ए में रखा गया है। ग्रुप ए में टीम इंडिया के अलावा पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड भी शामिल हैं। भारत दुबई में 20 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा

Share:

  • अभिनेता सैफ अली खान पर हमले को लेकर पुलिस ने दर्ज किया अभिनेत्री करीना कपूर का बयान

    Sat Jan 18 , 2025
    मुंबई । अभिनेता सैफ अली खान पर हमले को लेकर (Regarding attack on actor Saif Ali Khan) पुलिस (Police) ने अभिनेत्री करीना कपूर का बयान दर्ज किया (Recorded Statement of actress Kareena Kapoor) । अभिनेत्री ने पुलिस को बताया है कि वो हमले के वक्त घबरा गई थीं। अभिनेत्री ने बताया कि सैफ के बीच […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved