img-fluid

बीसीसीआई ने दिलीप ट्रॉफी के लिए टीमों का किया ऐलान

August 15, 2024

– ऋषभ पंत, केएल राहुल, रविन्द्र जडेजा समेत कई स्टार खिलाड़ी शामिल, नहीं खेलेंगे रोहित और कोहली

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) (Board of Control for Cricket in India (BCCI) की पुरुष चयन समिति (Men’s Selection Committee) ने बुधवार को घरेलू टूर्नामेंट दिलीप ट्रॉफी (Domestic Tournament Dilip Trophy) के पहले दौर के लिए टीमों की घोषणा कर दी। इस बार दिलीप ट्रॉफी में भारतीय टीम के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे।


भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत, केएल राहुल, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, सरफराज खान, ऋतुराज गायकवाड़, मंयक अग्रवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिवम दुबे, आवेश खान और मुकेश कुमार जैसे खिलाड़ी टूर्नामेंट खेलेंगे। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह दिलीप ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में नहीं खेल रहे हैं।

दिलीप ट्रॉफी के लिए घोषित टीम ए की कमान सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के हाथों पर होगी। टीम बी का कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन को, टीम सी का कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और टीम डी का कप्तान श्रेयस अय्यर को बनाया गया है।

बोर्ड ने कहा कि बांग्लादेश के खिलाफ आगामी घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुने जाने वाले खिलाड़ियों को अन्य खिलाड़ियों से रिप्लेस किया जाएगा। साथ ही नीतीश कुमार रेड्‌डी की उपलब्धता उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगी। पांच सितंबर से यह टूर्नामेंट शुरू हो रहा है। इस बार के मुकाबले आंध्रप्रदेश के अनंतपुर और कर्नाटक के बेंगलुरु में खेले जाएंगे।

टूर्नामेंट के पहले दौर के लिए चार टीमें इस प्रकार हैं: –
टीम ए: शुभमन गिल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, केएल राहुल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, तनुश कोटियन, कुलदीप यादव, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, अवेश खान, विदवथ कावेरप्पा, कुमार कुशाग्र, शास्वत रावत।

टीम बी: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, सरफराज खान, ऋषभ पंत, मुशीर खान, नितीश कुमार रेड्डी (फिटनेस पर निर्भर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, मुकेश कुमार, राहुल चाहर, आर साई किशोर, मोहित अवस्थी, एन जगदीसन।

टीम सी: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, अभिषेक पोरेल, सूर्यकुमार यादव, बी इंद्रजीत, रितिक शौकीन, मानव सुथार, उमरान मलिक, विशाक विजयकुमार, अंशुल खंबोज, हिमांशु चौहान, मयंक मारकंडे, आर्यन जुयाल, संदीप वारियर।

टीम डी: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अथर्व तायडे, यश दुबे, देवदत्त पडिक्कल, ईशान किशन, रिकी भुई, सारांश जैन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आदित्य ठाकरे, हर्षित राणा, तुषार देशपांडे, आकाश सेनगुप्ता, केएस भरत, सौरभ कुमार।

Share:

  • जुलाई महीने में थोक महंगाई दर घटकर 2.04 फीसदी पर आई

    Thu Aug 15 , 2024
    नई दिल्‍ली। महंगाई के र्मोचे (Inflation Front) पर लोगों के लिए राहत (People’s Relief) देने वाली खबर है। खुदरा महंगाई (Retail Inflation) के बाद थोक महंगाई दर (Wholesale Inflation Rate) में भी गिरावट (Decline) दर्ज हुई है। थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित (based on Wholesale Price Index (WPI) थोक महंगाई दर (Wholesale inflation rate) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved