img-fluid

BCCI Awards: बुमराह-मंधाना को मिला सर्वश्रेष्ठ भारतीय क्रिकेटर का अवॉर्ड, देखें विजेताओं की पूरी लिस्‍ट

February 02, 2025

नई दिल्‍ली । भारतीय टीम (Indian Team)के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह(Fast bowler Jasprit Bumrah) और महिला टीम की उपकप्तान(Vice-captain of the women’s team) स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana)को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) के वार्षिक अवॉर्ड के दौरान क्रमशः पुरुष और महिला वर्ग का सर्वश्रेष्ठ भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वहीं, दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया। यह पुरस्कार समारोह मुंबई में आयोजित हुआ जिसमें भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा के अलावा टीम के कई मौजूदा और पूर्व खिलाड़ी सहित बोर्ड के शीर्ष अधिकारी मौजूद रहे।

बुमराह ने पिछले साल किया प्रभावित

बुमराह ने पिछले साल शानदार प्रदर्शन किया था और भारत को टी20 विश्व कप में मिली खिताबी जीत में अहम योगदान दिया था। बुमराह को हाल ही में समाप्त हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था। इस भारतीय तेज गेंदबाजी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 32 विकेट लिए थे। बुमराह ने पिछले साल की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन के साथ की थी। बुमराह ने फिर अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 विश्व कप में प्रभावित किया था। उन्होंने टूर्नामेंट में 8.26 के औसत से 15 विकेट लिए थे। भारत ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर खिताब जीता था जिसमें भी बुमराह का योगदान काफी अहम रहा था। बुमराह को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चना गया था।

मंधाना का प्रदर्शन रहा दमदार


28 साल की मंधाना वर्ष 2024 की सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रही थीं। मंधाना ने 2024 कैलेंडर वर्ष में 743 रन बनाए थे और उन्होंने चार वनडे शतक लगाए जो महिलाओं के क्रिकेट में एक रिकॉर्ड है। उन्होंने पिछले साल 100 से अधिक बाउंड्री लगाई जिसमें 95 चौके और छह छक्के शामिल हैं। इस 28 वर्षीय क्रिकेटर के वनडे मुकाबलों में 57.86 की औसत और 95.15 के प्रभावशाली स्ट्राइक रेट से रन बनाए। मंधाना ने 2024 साल की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 29 गेंद में 29 रन बनाकर की थी। इसके बाद उन्हें अगले वनडे के लिए छह महीने का इंतजार करना पड़ा था। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जब वह खेलीं तो शानदार फॉर्म में दिखीं।

बीसीसीआई के वार्षिक पुरस्कार के दौरान 26 अवॉर्ड दिए गए। आइए जानते हैं किसे कौन सा पुरस्कार दिया गया है…

कर्नल सी.के. नायडू लाइटाइम पुरस्कार – सचिन तेंदुलकर
सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय पुरुष क्रिकेटर – जसप्रीत बुमराह
सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेटर – स्मृति मंधाना
सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय डेब्यू (पुरुष) – सरफराज खान
सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय डेब्यू (महिला) – आशा शोभना
बीसीसीआई विशेष अवॉर्ड – रविचंद्रन अश्विन
महिला वनडे में सर्वोच्च रन – स्मृति मंधाना
महिला वनडे में सर्वाधिक विकेट – दीप्ति शर्मा
घरेलू क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ अंपायर – अक्षय टोटरे
अंडर-19 कूच बेहार ट्रॉफी में सर्वाधिक रन – काव्या टोओटिया
अंडर-19 कूच बेहार ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट – विष्णु भारद्वाज
महिला सीनियर घरेलू क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर – प्रिया मिश्रा
महिला जूनियर घरेलू क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर – ईश्वरी अवासारे
अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट – एच. जेगानाथन
अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में सर्वाधिक रन – लक्ष्य रायचंदानी
अंडर-23 सीके नायडू ट्रॉफी (प्लेट ग्रुप) सर्वाधिक विकेट – नेजेखो रुपेरो
अंडर-23 सीके नायडू ट्रॉफी (प्लेट ग्रुप) सर्वाधिक रन – हेम छेत्री
अंडर-23 सीके नायडू ट्रॉफी (एलीट ग्रुप) सर्वाधिक विकेट – पी. विद्युत
अंडर-23 सीके नायडू ट्रॉफी (एलीट ग्रुप) सर्वाधिक रन – अनीश केवी
रणजी ट्रॉफी (प्लेट ग्रुप) में सर्वाधिक विकेट – तनय त्यागराजन
रणजी ट्रॉफी (एलीट ग्रुप) में सर्वाधिक विकेट – आर साई किशोर
रणजी ट्रॉफी (प्लेट ग्रुप) में सर्वाधिक रन – अग्नि चोपड़ा
रणजी ट्रॉफी (एलीट ग्रुप) में सर्वाधिक रन – रिकी भुई
घरेलू सीमित ओवर टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर – शशांक सिंह
रणजी ट्रॉफी के सर्वश्रेषअठ ऑलराउंडर – तनुष कोटियान
बीसीसीआई घरेलू टर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन – मुंबई

Share:

  • भारत में इस महीने से मिलेगा एपल इंटेलिजेंस, CEO टिम कुक का ऐलान

    Sun Feb 2 , 2025
    नई दिल्ली . Apple CEO Tim Cook ने कंफर्म कर दिया है कि भारत में आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस (AI) सर्विस को लॉन्च करने जा रहे है. इसके रोलआउट की शुरुआत अप्रैल महीने से होने जा रही है. इसका नाम Apple Intelligence है. इसे स्थानीय इंग्लिश भाषा में रोलआउट किया जाएगा और फिर इसे धीरे-धीरे दूसरी भाषाओं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved