img-fluid

IPL के लिए BCCI ने लागू किए नए नियम, खिलाड़ियों को नहीं मिलेगी ये परमिशन

March 04, 2025

नई दिल्ली। IPL 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होगी। सीजन का पहला मैच कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) के बीच खेला जाएगा। आगामी सीजन के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी है। इस बीच सीजन का आगाज होने से पहले BCCI ने प्लेयर्स और टीम के लिए नए नियम लागू किए हैं। इस सीजन में खिलाड़ियों को पिछले सीजन की तरह छूट नहीं मिलेगी।

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैचों से पहले और मैच के दौरान PMOA एरिया के आसपास परिवार के सदस्यों की मौजूदगी को लेकर नियमों को और कड़ा कर दिया है। इसके अलावा, बोर्ड ने खिलाड़ियों के लिए टीम बस से यात्रा करना अनिवार्य कर दिया है। यही नियम BCCI ने टीम इंडिया के लिए भी कुछ दिनों पहले लागू किया था।


बीसीसीआई के नए नियम के अनुसार, खिलाड़ियों को अभ्यास के लिए टीम बस में आना होगा। टीमें दो ग्रुप में ट्रैवल कर सकती हैं। क्रिकबज की रिपोर्ट की माने तो हाल ही में एक मीटिंग के दौरान सभी टीम मैनेजर को नियमों में बदलाव के बारे में बताने के बाद एक मेल के जरिए सभी फ्रैंचाइजी को इसकी जानकारी दी गई। मैनेजर्स की मीटिंग 18 फरवरी को जूम कॉल पर हुई थी।

नए नियम में ये भी बताया गया है कि खिलाड़ियों के परिवार के सदस्य प्रैक्टिस वाले दिन में भी ड्रेसिंग रूम में प्रवेश नहीं कर सकते। बता दें कि मैच के दिनों में उनके पास वैसे भी ड्रेसिंग रूम के अंदर जाने की अनुमति नहीं होती है। अभ्यास के दिनों में (टूर्नामेंट से पहले और टूर्नामेंट के दौरान), केवल मान्यता प्राप्त स्टाफ को ही ड्रेसिंग रूम और खेल के मैदान में जाने की अनुमति है।

मेल में बताया गया है कि खिलाड़ियों के परिवार के सदस्य और उनके दोस्त किसी अलग गाड़ी में ट्रैवल करेंगे और वो हॉस्पिटैलिटी एरिया से टीम का अभ्यास देख सकते हैं। टीम के सपोर्ट स्टाफ (थ्रो डाउन विशेषज्ञ/नेट गेंदबाज) को ड्रेसिंग रूम के अंदर जाने के लिए बीसीसीआई से परमिशन लेनी होगी। एक बार परमिशन मिलने के बाद वो बिना मैच वाले दिन ड्रेसिंग रूम और मैदान के अंदर जा पाएंगे।

Share:

  • महाकुंभ में 33 करोड़ महिलाएं आई, लेकिन अपराध की एक भी घटना...बोले CM योगी

    Tue Mar 4 , 2025
    लखनऊ: उत्तर प्रदेश की विधानसभा (Legislative Assembly of Uttar Pradesh) में बोलते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने महाकुंभ (Maha Kumbh) का जिक्र किया. उन्होंने मजबूत कानून-व्यवस्था का उदाहरण देते हुए कहा कि महाकुंभ में 33 करोड़ महिलाएं आईं, लेकिन उत्पीड़न/अपराध की एक भी घटना नहीं हुई. कुल 67 करोड़ श्रद्धालु कुंभ आए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved