
डेस्क: एशिया कप (Asia Cup) 2025 टूर्नामेंट इसी साल सितंबर महीने में खेला जा सकता है और इसकी मेजबानी भारत (India) को मिली है. इस टूर्नामेंट में अभी तक कई बेहतरीन मैच खेले जा चुके हैं और आने वाले सीजन में भी ऐसा ही देखने को मिल सकता है. हालांकि अभी तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) ने अपने घर में एशिया कप की मेजबानी को लेकर कोई भी पुष्टि नहीं की है. यही वजह है कि इस टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने प्लान B की तरफ भी देखना शुरू कर दिया है. अपने प्लान बी के तहत वो अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड को ट्राई-सीरीज के लिए मनाने में जुटा है, जो कि एशिया कप 2025 के रद्द होने की सूरत में खेला जा सकता है.
रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अफगानिस्तान से ट्राई-सीरीज खेलने पर बात कर रहा है. इसमें तीसरी टीम UAE की होगी. ये सीरीज एशिया कप के कैंसिल होने पर ही खेला जाएगा. हालांकि, अभी महज उसके कयास हैं. उस बारे में कुछ भी आधिकारिक नहीं है. पाकिस्तान ने हाइब्रिड मॉडल के तहत इस बात का ऐलान पहले ही कर दिया था कि वो एशिया कप 2025 में हिस्सा लेने के लिए भारत नहीं जाएगा. यही वजह है कि पाकिस्तान टीम अफगानिस्तान और UAE के खिलाफ ट्राई सीरीज में हिस्सा ले सकती है.
PCB के सूत्र ने बताया, ’भारत और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच इस समय रिश्ते सही नहीं है और एशिया कप 2025 टूर्नामेंट का भारत में होना सितंबर महीने में फिलहाल मुश्किल लग रहा है. यही वजह है कि अब पीसीबी एक और ट्राई सीरीज के बारे में सोच रहा है. आइडिया यही है कि अगर एशिया कप UAE में आयोजित होता है तो उससे पहले पाकिस्तान टीम अफगानिस्तान और UAE के साथ अगस्त महीने में ट्राई सीरीज खेलेगी. इस सूरत में पाकिस्तान को जो अफगानिस्तान का दौरा करना है, वो नहीं होगा.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी अब एशियाई क्रिकेट काउंसिल के प्रेसिडेंट हैं. सूत्र ने बताया कि एसीसी एशिया कप के फैसले पर जल्द ही मीटिंग करेगी. उन्होंने कहा कि अभी तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस चीज को लेकर पुष्टि नहीं की है कि क्या वो एशिया कप 2025 की मेजबानी करेंगे या नहीं. इस चीज को लेकर एसीसी जल्द ही मीटिंग करेगी और एशिया कप के भविष्य को लेकर फैसला सुनाएगी. यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा.’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved