img-fluid

BCCI Awards फंक्शन में क्यों नजर नहीं आए विराट कोहली? सामने आई ये खास वजह

February 02, 2025

नई दिल्‍ली । सचिन तेंदुलकर, (Sachin Tendulkar)रोहित शर्मा(Rohit Sharma) से लेकर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)जैसे दिग्गज शनिवार, 1 फरवरी को हुए बीसीसीआई(BCCI) के सालाना नमन पुरस्कारों(Naman Awards) में नजर आएं, मगर इस दौरान फैंस को वहां विराट कोहली की कमी खली। फैंस बातें करने लगे कि विराट कोहली वहां मौजूद क्यों नहीं थे? तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, विराट कोहली 1 फरवरी को दिल्ली में रेलवे के खिलाफ रणजी मुकाबला खेल रहे थे जिस वजह से वह यह अवॉर्ड सेरेमनी अटेंड नहीं कर पाए। दिल्ली को इस मुकाबले में रेलवे के खिलाफ पारी के अंतर से बड़ी जीत मिली, मगर विराट कोहली कोई अहम योगदान नहीं दे पाए, वह सिर्फ पहली पारी में 6 रन बनाकर आउट हुए।


कोहली के साथ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी इस कार्यक्रम में मौजूद नहीं थे क्योंकि वे भी अपनी-अपनी टीमों के लिए रणजी मैच खेल रहे थे। बात बीसीसीआई अवॉर्ड्स की करें तो जसप्रीत बुमराह और स्मृति मंधाना को बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से नवाजा गया। वहीं सचिन तेंदुलकर को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

जसप्रीत बुमराह को 2024 में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए तीसरी बार सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर (पुरुष) के लिए प्रतिष्ठित पॉली उमरीगर पुरस्कार मिला। वहीं टीम इंडिया की उप-कप्तान स्मृति मंधाना ने चौथी बार सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर (महिला) का पुरस्कार जीता।

इस अवॉर्ड फंक्शन में कुल 26 पुरस्कार प्रदान किये गये, जिसमें खेल के वर्तमान सितारों और दिग्गजों ने अपनी उपस्थिति से इस अवसर की शोभा बढ़ाई। बीसीसीआई ने इस अवॉर्ड फंक्शन की पहल 2006-07 में की थी, इस सेरेमनी में बीसीसीआई पुरुष और महिलाओं क्रिकेटरों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को मान्यता देता है।

Share:

  • डिजाइनर रोहित की याद में सोनम कपूर ने रोते हुए श्रद्धांजलि दी

    Sun Feb 2 , 2025
    मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) हाल ही में रैंप पर चलते हुए इमोशनल हो गईं और रोहित बल को याद करते हुए रैंप पर चलने के दौरान ही रो पड़ीं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मशहूर फैशन डिजाइनर रोहित बल (Rohit Bal) का पिछले साल 1 नवंबर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved