img-fluid

सावधान रहें…कम जांच में ज्यादा मरीज

August 26, 2020


इन्दौर। शहर में लगातार बढ़ रहे पॉजिटिव मरीजों की संख्या को देखते हुए अब ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है। जिस तरह से अनलॉक में लोग अपने स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं कर रहे हैं, उसको देखते हुए मरीजों के और बढऩे की संभावना है, जबकि अस्पतालों में बेड कम होते जा रहे हंै।
लगातार दो दिन से ज्यादा हो रही जांच में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा औसतन 8 प्रतिशत रहा है, लेकिन कल अचानक यह आंकड़ा बढ़ गया। कल 1628 सैम्पलों की जांच हुई, जिनमें से 187 कोरोना मरीज मिले हैं, जबकि 1417 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इस तरह से पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 11.48 प्रतिशत पर पहुंच गया है। इसके पहले 22 अगस्त को 194 मरीज मिले थे, जो जांच किए गए आंकड़ों का 12.45 प्रतिशत था, जो अगस्त माह में सर्वाधिक हैं। कल के ही आंकड़े देखे जाएं तो एक तरह से कुल जांच में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा ज्यादा आया है, जिसको लेकर अब और सावधान रहने की जरूरत है। प्रशासन ने जो कोरोना गाइड लाइन दी है, उसका हर व्यक्ति को पालन करना चाहिए। शहर में जिस तरह से खान-पान के ठीयों पर खुलेआम वहीं खिलाया जा रहा है, उससे भी संक्रमण बढऩे की संभावना बढ़ जाती है।

Share:

  • दिग्विजय सिंह ने बयान की कांग्रेस पार्टी में पर्दे के आगे और पीछे की कहानी

    Wed Aug 26 , 2020
    नई दिल्ली। अध्यक्ष पद को लेकर कांग्रेस में चल रही हलचल में भले ही अंतराल आगया है पर बयान बाज़ी बंद होने का नाम नहीं ले रही है। पार्टी के वरिष्ठ और गाँधी परिवार के नजदीगी माने जाने वाले नेता दिग्विजय सिंह के एक बयान में कहा है कि पार्टी के अंदर असंतोष एक दिन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved