img-fluid

Fraud Alert: नए साल पर हो जाएं सावधान, आपकी जरा सी गलती बन सकती है बड़े नुकसान की वजह

December 26, 2021

नई दिल्ली। नए साल को शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में कई बड़ी ई कॉमर्स कंपनियां ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए शानदार ऑफर्स और छूट प्रोडक्ट्स पर दे रही हैं। वहीं उसी के समानांतर हैकर्स और साइबर ठगों का ग्रुप भी इन दिनों काफी सक्रिय हो गया है। ऐसे में आपको सावधान हो जाने की जरूरत है।

आपकी जरा सी भूल एक बड़े नुकसान की वजह बन सकती है। नए साल के मौके पर साइबर ठग लोक लुभावने ऑफर्स और फिशिंग लिंक्स की आड़ में लोगों के साथ धोखाधड़ी करने की पूरी कोशिश में लगे हुए हैं। बीते कुछ दिनों में ऐसे कई मामले सामने निकलकर आए हैं, जिनमें लोगों को फ्रॉड कॉल के जरिए लाखों रुपयों की चपत लगाई गई है। कोरोना महामारी के बाद इस तरह के मामलों में काफी वृद्धि देखने को मिली है।


गृह मंत्रालय के साइबर विंग ने इसको लेकर लोगों को सावधान रहने को कहा है। इस बारे में जानकारी देते हुए उसने लोगों को बताया है कि किसी भी तरह के फ्री गिफ्ट्स, आकर्षक ऑफर्स और लुभावने ऑफर्स की गिरफ्त में आने से बचें।

अक्सर बैंक्स अपने ग्राहकों को इस तरह के फ्रॉड से बचने की हिदायत समय समय पर देते रहते हैं। आपको आज के इस डिजिटल संसार में हर कदम पर सजग रहने की जरूरत है। आपकी जरा सी लापरवाही एक बड़े नुकसान की वजह बन सकती है।

कभी भी किसी अनजान लिंक्स को अपने फोन में न खोलें। ये एक तरह की फिशिंग लिंक्स भी हो सकती है। इसके अलावा फर्जी कॉल्स से भी सावधान रहें, जो लुभावने ऑफर्स की आड़ में आपसे आपकी बैंक डिटेल्स की मांग करते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि कभी किसी के साथ अपनी बैंक डिटेल्स, एटीएम कार्ड से जुड़ी जानकारी, ओटीपी आदि को शेयर न करें।

Share:

  • Nostradamus Predictions: नास्त्रेदमस ने की थीं ये डराने वाली भविष्यवाणियां, साल 2022 में मचेगी भयानक तबाही

    Sun Dec 26 , 2021
    नई दिल्ली। नया साल (New Year 2022) शुरू होनों में सिर्फ कुछ दिन ही बचे हैं। कोरोना महामारी की मार झेल रही दुनिया के सामने बड़ा सवाल है कि आने वाला साल 2022 कैसा होगा? फ्रांस के मशहूर भविष्यवक्ता ‘माइकल दि नास्त्रेदमस’ (Nostradamus) ने दुनिया के बारे में कई भविष्यवाणियां की थीं जो हैरान करने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved