
नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने मंगलवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Administrative Service) के अधिकारियों से मुलाकात की. मुर्मू यहां राष्ट्रपति भवन में राज्य सिविल सेवाओं (State Civil Services) से नियुक्त आईएएस अधिकारियों को संबोधित कर रही थीं, जो मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में 127वें प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं. इसी दौरान राष्ट्रपति ने उन्हें अहम नसीहत दी.
राष्ट्रपति ने इस दौरान आईएएस अधिकारियों केग्रुप से कहा कि वो लोक सेवा की भावना को सामने रखने वाले मूल्यों पर कायम रहते हुए अपने प्राधिकार का इस्तेमाल सहानुभूति और निष्पक्षता के साथ करें. राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि समावेशी विकास में उनका योगदान अहम हो सकता है.
राष्ट्रपति ने कहा, अधिकारियों को विशेष रूप से यह सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए कि हाशिये पर पड़े और कमजोर वर्ग के लोग देश को विकसित राष्ट्र बनाने की यात्रा में पीछे न छूट जाएं. राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा, जब गरीब और वंचित लोग विकास और समृद्धि का अनुभव करेंगे, तभी हम विकसित राष्ट्र के लक्ष्य को हासिल करने के करीब होंगे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved