img-fluid

लव जिहाद हो या लैंड जिहाद, सख्ती से काम करेगी हमारी सरकार- CM धामी

June 10, 2023

देहरादून: उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश समेत लव जिहाद और धर्मांतरण की घटनाएं कई राज्यों से सामने आ रही हैं. इसकों लेकर अब उत्तराखंड के उत्तरकाशी में समुदाय विशेष के खिलाफ विरोध तेज हो गया है. कई मुस्लिम लोगों ने परिवार सहित घर छोड़ने को भी मजूबर हो गए हैं. इस पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमने तय किया कि अब लव जिहाद हो या लैंड जिहाद हो. उस पर हमारी सरकार सख्ती से काम करेगी.


सीएम ने कहा कि कुछ लोग जो उत्तराखंड की डेमोग्राफी बदलने का प्रयास कर रहे हैं. उसे होने नहीं दिया जाएगा. ऐसे लोगों ऐसे लोगों के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाया जाएगा. उत्तरकाशी में बोलते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि समान नागरिक संहिता के लिए UCC कमेटी तीस जून तक रिपोर्ट दे देगी. उसके बाद जल्द काम पूरा हो जाएगा. 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है.

धरणमांतरण के खिलाफ बनाएं हैं सख्त कानून
उन्होंने कहा कि धरणमांतरण के खिलाफ सख्त कानून बनाए हैं. अब कोई बहला फुसला कर कोई भी व्यक्ति हमारी बहन बेटियों को कहीं ले जाने का महापाप करने की हिम्मत नहीं करेगा. इसके साथ ही सीएम ने कहा कि उत्तराखंड के अंदर जो पाप करने की कोशिश कुछ लोग कर रहे हैं. उसे हमने वहीं रोकने का काम किया है.

Share:

  • पहलवानों का बड़ा ऐलान- जब तक हमारे सारे मुद्दे हल नहीं हो जाते, हम एशियन गेम्स नहीं खेलेंगे

    Sat Jun 10 , 2023
    नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे पहलवानों ने शनिवार को बड़ा ऐलान किया. पहलवानों ने कहा कि जब तक हमारे सारे मुद्दे हल नहीं हो जाते, हम एशियन गेम्स (Asian Games) नहीं खेलेंगे. पहलवनों की पहली मांग यौन उत्पीड़न के मामले में बृजभूषण […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved