img-fluid

MP के सीधी जिले में भालू के हमले में 3 की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने पीट-पीट कर मार डाला

July 08, 2025

भोपाल । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीधी जिले (Sidhi District) में संजय गांधी टाइगर रिजर्व (Sanjay Gandhi Tiger Reserve) के पास एक गांव में भालू (Bear) के हमले में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई। गुस्साए स्थानीय निवासियों ने भालू को घेर लिया और उसे पीट-पीट कर मार डाला।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह घटना जिला मुख्यालय से 65 किलोमीटर दूर बस्तुआ गांव के पास एक झाड़ी में तड़के हुई। सुबह के वक्त गांव के लोग भैंसें लेकर खुले मैदान चराने गए थे, इसी दौरान एक जंगली भालू झाड़ियों में पहुंचा और भैंस पर हमला कर दिया।

मौके पर मौजूद लोगों ने भैसों को बचाने की कोशिश की तो भालू ने उन पर भी हमला कर दिया। शोरगुल सुनकर कई अन्य ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। लोगों ने लाठी डंडे लेकर हल्ला करना शुरू किया तो भालू थोड़ा पीछे हटा।


लोगों ने मौके पर जाकर देखा तो कई लोग बेसुध पड़े थे। वे भालू के हमले में बुरी तरह जख्मी थे। भालू के हमले में दो भैंसें भी घायल हो गई हैं। इनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाकी घायल लोगों को अस्पताल ले जाया गया। इनमें से एक की रास्ते में ही मौत हो गई।

फोन पर संपर्क करने पर मारवास पुलिस स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) भूपेश वैस ने कहा कि टाइगर रिजर्व के पास भालू के हमले में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए।

इसके बाद लाठी और डंडों से लैस गुस्साए ग्रामीणों ने भालू को घेर लिया और उसे मार डाला। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मारवास पुलिस स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) भूपेश वैस ने हमले की जगह का दौरा किया। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान बब्बू यादव, दीनबंधु साहू और संतोष यादव के रूप में हुई है। वन विभाग के अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

Share:

  • पार्टी बनाते ही मस्क के आए बुरे दिन! एक ही दिन हुआ अरबों का नुकसान

    Tue Jul 8 , 2025
    डेस्क: दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) की मुसीबतें बढ़ती नजर आ रही हैं. उनके दोस्त रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) से अनबन के बाद मस्क के बुरे दिन शुरू होते नजर आ रहे हैं. अमेरिकी प्रशासन (US Administration) से अलग होने के बाद उन्होंने अपनी खुद की पार्टी का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved