
जबलपुर। पनागर थाना अंतर्गत ग्राम बघेली में एक किसान के साथ तीन आरोपियों ने शराब के लिए रूपयों की मांग करते हुए मारपीट कर दी। घटना के बाद पीडि़त ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। जानकारी अनुसार सुशील कुमार तिवारी उम्र 56 वर्ष निवासी उर्दुवा खुर्द ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह किसानी करता है। बीती रात वह अपनी स्कूटी एमपी 20 एस एस 8933 से नौकर मम्मा को लेने ग्राम बघेली अपने घर से जा रहा था। रात लगभग 8 बजे वह अपने नौकर मम्मा के घर के सामने पहुॅचा।
तभी रामनाथ गोटिया अकारण उसका रास्ता रोककर उसके सामने मोटर सायकल अड़ाकर उससे लिपट गया। उसी समय टिंकू गोटिया एवं रामनाथ का ससुर भी आ गये और तीनों उसे गाली गलौज करते हुये शराब पीने के लिये 500 रूपये मांगने लगे। उसने रूपये देने से मना किया तो हाथ मुक्कों से मारपीट करने लगे। इस दौरान आरोपियों ने उसकी पेंट की जेब मे रखा मोबाइल निकालकर जमीन पर पटक दिया, जिससे मोबाइल टूट गया। इसके बाद सभी जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved