
इंदौर। प्रभारी कलेक्टर और निगमायुक्त शिवम वर्मा पंचकुईया नाला सफाई का निरीक्षण करने निकले और इस दौरान उन्होंने नाले किनारे रिटेनिंग वॉल के निर्माण को समय सीमा में पूरा करने, साथ ही घाट और आसपास के क्षेत्र के सौंदर्यीकरण के निर्देश भी दिए और साथ ही दास बगीची स्थित महाराज जी से सौजन्य भेंट भी की। निगमायुक्त अभी लगातार अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई भी झोनवार करवा रहे हैं। आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा पंचकुइयां नाला सफाई कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया, जोनल अधिकारी श्री विनोद अग्रवाल, वर्कशॉप प्रभारी श्री मनीष पांडे, श्री विवेक जैन एवं अन्य विभाग अधिकारी उपस्थित थे।
आयुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा आज प्रात: काल नदी सफाई अभियान के तहत पंचकुइया नाला सफाई कार्य का निरीक्षण किया गया। आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा नाला सफाई का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के साथ ही नल किनारे रिटेनिंग वॉल का निर्माण करने के साथ ही घाट एवं आसपास के क्षेत्र में आवश्यकता अनुसार सौंदर्यीकरण कार्य करने के निर्देश दिए गए। आयुक्त द्वारा पंचकुइया नाला सफाई कार्य निरीक्षण के दौरान दास बगीची स्थित महाराज जी से सौजन्य भेंट की गई, महाराज द्वारा निगम द्वारा नाला सफाई के कार्य की प्रशंसा की गई, इस दौरान आयुक्त द्वारा घाट किनारे स्थित कुआं की सफाई करने एवं उसे पर सुरक्षा की दृष्टि से जाली लगाने के भी निर्देश दिए गए।
दूसरी तरफ स्वास्थ्य प्रभारी अश्विनी शुक्ल व सचेतक कमल वाघेला ने बताया कि महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव द्वारा आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के साथ ही इंदौर क्लाइमेंट मिशन व विकास कार्यो पर पार्षदों के साथ बिचौली हप्सी स्थित सिटी फॉरेस्ट में अभ्यास वर्ग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभापति मुन्नालाल यादव, समस्त महापौर परिषद सदस्य, पार्षदगण व अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव व क्लाइमेंट मिशन के चेतन सोलंकी व अन्य विशेषज्ञो द्वारा पार्षदो के साथ स्वच्छता सर्वेक्षण 2024, इंदौर क्लाइमेंट मिशन व शहर विकास हेतु अभ्यास वर्ग में चर्चा की जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved