
इन्दौर। एक युवक की सर्पदंश से मौत हो गई। युवक को जब सांप ने काटा तो वह फ्री फायर गेम में भाई के साथ मगन था। जहां सांप ने काटा वहां से खून निकलता देख बहन ने उसे बताया। बाद में तीनों भाई-बहन इस बात को लेकर असमंजस में थे कि सांप ने काटा या चूहे ने। हालांकि उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी हालात बिगड़ती गई और जान नहीं बच पाई।
जवाहर टेकरी के रहने वाले 18 वर्षीय छोटू पिता मुकेश की एमवाय अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह र्इंट के भट्ठे की गाड़ी चलाता था। वह कल काम पर नहीं गया था। घर में बैठकर भाई के साथ फ्री फायर गेम खेल रहा था, तभी उसके पैर में सांप ने डंस लिया। कुछ देर तक तो उसे एहसास नहीं हुआ कि उसके साथ क्या हुआ। वह गेम खेलता रहा। खून निकलते देख बहन ने उसे बताया, तब उसने गेम खेलना बंद किया।
इसके बाद तीनों भाई-बहन में इस बात को लेकर बातें होने लगीं कि दर्द नहीं हो रहा है, शायद चूहे ने काटा। पड़ोस में रहने वाले भूपेंद्र प्रजापत को बुलाया गया। भूपेंद्र ने बिना समय गंवाए अस्पताल ले जाने को कहा। इस दौरान भी छोटू कहता रहा कि उसे दर्द नहीं हो रहा है, सिर्फ पैर सुन्न हुआ है। बाद में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया तो उसकी तबीयत बिगडऩे लगी। आधा घंटा वहां लगा तो वह और सीरियस हो गया। गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रैफर किया गया, जहां उसकी जान नहीं बच पाई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved