मुंबई। फेमस शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ (kyonki saas bhee kabhee bahoo thee) एक बार फिर से 25 सालों के बाद टीवी पर दस्तक देने जा रहा है। पुराने कलाकार एक बार फिर से आपसे मिलने आ रहे हैं।
29 जुलाई से रात 10:30 बजे
इस शो में तुलसी वीरानी और मिहिर वीरानी के किरदार को आज तक कोई भूल नहीं पाया। एक बार फिर से तुलसी और मिहिर आ लौट रहे हैं। ये शो 29 जुलाई, 2025 से रात 10:30 बजे शुरू होने जा रहा है।
25 साल पुराने अंदाज में आईं नजर
ऐसे में बीते दिनों क्योंकि सास भी कभी बहू थी का प्रोमो जारी कर दिय गया है, जिसने दर्शकों की एक्साइटमेंट को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है। प्रोमो में एक बार फिर से तुलसी अपने 25 साल पुराने अंदाज में नजर आ रही हैं।
क्या आप जानते हैं तुलसी की फीस
लेकिन क्या आप जानते हैं इस शो के लिए आपकी तुलसी यानी स्मृति ईरानी कितनी फीस चार्ज कर रही हैं। रिपोर्ट्स बताती हैं कि उनकी फीस इस बार आसमान छू रही है
2000 में तुलसी को प्रति एपिसोड मिलते थे इतने
साल 2000 में तुलसी को प्रति एपिसोड के लिए 1,800 रुपये मिलते थे। लेकिन सीजन 2 के लिए उनकी फीस सुनकर आपके भी होश उड़ने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि स्मृति आज प्रति एपिसोड के 14 लाख रुपये चार्ज कर रही हैं।
इतनी मोटी रकम वसूली
हाल ही में खबर आई थी कि इस बार एकता कपूर के इस धारावाहिक के सिर्फ 150 एपिसोड आएंगे। ऐसे में अगर 14 लाख के हिसाब से एक्ट्रेस की टोटल कमाई देखी जाए तो वह 210,000,000 यानी 21 करोड़ रुपये होगी।
14 लाख रुपये प्रति एपिसोड
हालांकि, स्मृति की 14 लाख रुपये फीस चार्ज को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन इसको लेकर चर्चा काफी हो रही है।
शो के अनाउंसमेंट वीडियो ने मचाई हलचल
फिलहाल दर्शकों को क्योंकि सास भी कभी बहू थी को एक बार फिर से देखने को लेकर उत्साह काफी बढ़ा हुआ है। वहीं, बीते दिन, मेकर्स ने शो का अनाउंसमेंट वीडियो शेयर किया गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर जबरदस्त हलचल मच गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved