img-fluid

क्योंकि सास भी कभी बहू 2… TV पर धमाकेदार एंट्री के लिए तैयार… 6 पुराने स्टार्स के साथ दिखेंगे ये 3 नए चेहरे

July 17, 2025

मुम्बई। टीवी (TV) के आइकोनिक शोज (Iconic Shows) में से एक ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ (‘Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi’) एक बार फिर पर्दे पर धमाकेदार वापसी करने जा रहा है। इस सीरियल के नए सीजन (Serial New season) ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ (‘Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2’) का प्रीमियर 29 जुलाई को रात 10:30 बजे स्टारप्लस पर होगा। आइए आपको बताते हैं कि नए सीजन में पुराने सीजन के कौन कौन-से सितारे नजर आने वाले हैं।


इन पुराने स्टार्स की होगी वापसी
स्मृति ईरानी, तुलसी विरानी के रूप में वापसी करेंगी।अमर उपाध्याय, मिहिर के रोल में नजर आएंगे। हितेन तेजवानी, करण विरानी के किरदार में दिखाई देंगे। वहीं उनकी रियल लाइफ पत्नी गौरी प्रधान भी एक बार फिर नंदिनी का कैरेक्टर प्ले करती नजर आएंगी। कहा जा रहा है कि इनके अलावा शक्ति आनंद, हेमंत विरानी के रूप में और कमलिका गुहा ठाकुरता, गायत्री विरानी के रूप में शो में दिखाई देंगे।

नए स्टार
टाइम्स नाउ के अनुसार, एक्ट्रेस बरखा बिष्ट को शो में लिया गया है और वह अमर उपाध्याय की प्रेमिका की भूमिका निभाती नजर आएंगी। वहीं इस शो में नए कलाकारों को भी शामिल किया जाएगा, जिसमें शगुन शर्मा और रोहित सुचांती कथित तौर पर मेन लीड में होंगे।

कब शुरू होगा शो?
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ के नए सीजन का प्रीमियर 29 जुलाई को रात 10:30 बजे होगा। मेकर्स ने शो का प्रोमो पोस्ट करते हुए लिखा था, “क्या आप अभी भी विश्वास नहीं कर पा रहे हैं? 25 साल के बाद, तुलसी विरानी लौट रही हैं, एक नई कहानी के साथ! ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ एक बार फिर तैयार है हर घर का हिस्सा बनने के लिए। क्या आप भी तैयार हैं?” देखिये ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ 29 जुलाई से, रात 10:30 बजे सिर्फ स्टारप्लस पर और कभी भी जियोहॉटस्टार पर।”

Share:

  • फांसी टली लेकिन निमिषा प्रिया को एक गलती पड़ सकती है भारी, तलाल का भाई और परिवार गुस्‍से में

    Thu Jul 17 , 2025
    नई दिल्‍ली । यमन (Yemen) की राजधानी सना की जेल में बंद भारतीय नर्स निमिषा प्रिया (Nimisha Priya) की फांसी भले ही कुछ समय के लिए टल गई हो, लेकिन अब भी खतरा मंडरा रहा है। निमिषा ने जिस शख्स तलाल अब्दो महदी (Talal Abdo Mahdi) की हत्या की थी, उसका भाई और परिवार अब […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved