
उज्जैन। कल देर रात नईखेड़ी के समीप एक युवक की टे्रेन से गिरकर मौत हो गई थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँची और शव बरामद कर लिया। मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान हो गई है तथा पुलिस ने उसके कोरबा निवासी परिजनों को सूचना दे दी है। भैरवगढ़ थाना प्रभारी प्रवीण पाठक ने बताया कि कल रात नईखेड़ी में ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत होने की सूचना मिली थी जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुँची और रेल पटरियों के पास से युवक के शव को बरामद कर लिया।
मृतक के पास से पुलिस को आधार कार्ड मिला है जिससे उसका नाम हिमांशु पिता राजकुमार निवासी कोरबा छत्तीसगढ़ के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि उसकी जेब से भोपाल से उज्जैन का टिकिट भी मिला है जो 22 फरवरी का है। पुलिस ने उसके पिता राजकुमार से इस बारे में बात की तो उन्होंने बताया कि उनका पुत्र भोपाल में रहकर बीएड् की पढ़ाई कर रहा था। पुलिस की सूचना के बाद परिजन रवाना हो गए हैं और दोपहर तक यहाँ आ जाएंगे। उनकी मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। परिजनों के आने के बाद ही पता चलेगा कि वह उज्जैन आने के बाद यहाँ से कहाँ गया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved