
डेस्क: असम (Assam) के धुबरी जिले (Dhubri District) में हाल ही में सांप्रदायिक तनाव के बाद सीएम हिमंत बिस्वा सरमा (CM Himanta Biswa Sarma) की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि इस बार बकरीद (Bakrid) पर कुछ असामाजिक तत्वों ने धुबरी के हनुमान मंदिर (Hanuman Mandir) में गोमांस (Beef) फेंककर घृणित और निंदनीय अपराध किया. उन्होंने कहा कि एक विशेष वर्ग हमारे मंदिरों को क्षति पहुंचाने की नीयत से सक्रिय हो चुका है इसलिए हमने अवैध गतिविधि देखते ही पुलिस (Police) को गोली मारने (Shoot) के आदेश दिए हैं.
उन्होंने कहा कि आगामी बकरीद पर अगर जरूरत पड़ी तो मैं खुद रात भर हनुमान बाबा के मंदिर में पहरेदारी करूंगा. उन्होंने कहा, “धुबरी में एक नया गोमांस माफिया सामने आया है, जिसने ईद से ठीक पहले हजारों पशुओं की खरीद की है. जांच चल रही है और अपराधियों को सलाखों के पीछे डाला जाएगा.”
असम के सीएम ने कहा, “मैंने धुबरी का दौरा किया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे हमारे मंदिरों और पवित्र स्थानों को अपवित्र करने वाले तत्वों के खिलाफ जीरो सहनशीलता का पालन करें. शहर के हनुमान मंदिर में गोमांस फेंकने की घटना कभी नहीं होनी चाहिए थी और इसमें शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. हम जिले में कानून-व्यवस्था को लागू करने और सभी सांप्रदायिक ताकतों को हराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं.”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved