img-fluid

बीयर के ऐड में दिखेंगे Dhoni, फेमस शॉट और जर्सी नंबर पर होगा ब्रांड का नाम

August 21, 2021

नई दिल्ली । टीम इंडिया (team india) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया था. लेकिन उसके बाद भी धोनी के फैंस कम नहीं हुए और अब वो आईपीएल में माही को खेलते हुए देखने का इंतजार करते हैं. क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद धोनी के पास काफी वक्त होता है और वो ये वक्त अपने परिवार को देते है या फिर बिजनेस (Business) को. इसलिए तो संन्यास के बाद भी उनके नेट वर्थ में कमी नहीं आई है.

हाल ही में एमएस धोनी (MS Dhoni) को फराह खान के साथ एक विज्ञापन के शूट पर देखा गया था. दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुईं थीं. एक बार फिर धोनी किसी ऐड को लेकर खुर्खियों में आ गए हैं.


दरअसल एमएस धोनी (MS Dhoni) अब बीयर के विज्ञापन में दिखेंगे. कंपनी COPTER 7 BEER के ऐड में वो नजर आएंगे. Seven Inks Brews Private Limited ने एक कंपनी बनाई है जिसका नाम है COPTER 7 BEER और उन्होंने धोनी के साथ काम करने की घोषणा की है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Copter7 (@copter7official)

 

धोनी पर होगा बीयर का नाम
जी हां, Seven Inks Brews Private Limited ने एक बीयर की कंपनी बनाई है. जिसका नाम COPTER 7 BEER है और ये नाम धोनी (MS Dhoni) की वजह से रखा गया है. एमएस धोनी का ट्रेडमार्क हेलीकॉप्टर शॉट और जर्सी नंबर 7 को जोड़कर इस बीयर का नाम COPTER 7 पड़ा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Copter7 (@copter7official)

 

पहले फराह खान के साथ नजर आए थे धोनी
कुछ वक्त पहले सोशल मीडिया पर धोनी (MS Dhoni) की कुछ फोटोज तेजी से वायरल हुई थी. उस तस्वीर में वो भारतीय टीम की रेट्रो जर्सी में दिखाई दे रहे थे. इतना ही नहीं इन तस्वीरों में धोनी के साथ बॉलीवुड की मशहूर क्रिकेट कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) थी.

 

बता दें कि धोनी (MS Dhoni), फराह खान (Farah Khan) के साथ एक विज्ञापन के लिए शूटिंग कर रहे थे, जिसके लिए उन्होंने भारतीय टीम की पुरानी जर्सी पहनी हुई हैं.

Share:

  • कई सालों नागपुर में रहा तालिबानी शख्स! अब फोटो रही वायरल

    Sat Aug 21 , 2021
    नागपुर। अफ़ग़ानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) का कब्‍जा हो जाने के बाद दुनियाभर (World) में फिर से चिंता के बादल छा गए हैं, डर और खौफ के बीच एक ओर जहां लोग देश छोड़ने के लिए जान की परवाह तक नहीं कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर तालिबान खुद को उदारवाद दिखाने की कोशिश […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved