img-fluid

सरकारी स्कूल में मधुमक्खियों ने किया हमला, 5 साल के बच्चे को लगे 25 डंक

October 09, 2025

पाली: राजस्थान के पाली जिले (Pali District) में मधुमक्खियों (Bees) के हमले में मासूम की मौत (Innocent’s Death) हो गई. छात्र (Student) छुट्टी के बाद स्कूल (School) से निकल रहे थे कि तभी एकाएक उन पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. इसमें एक छात्र की गंभीर हालत को देखते अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना के बाद से ही बच्चे के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मधुमक्खियों के काटने के बाद बच्चे को सांस लेने और शरीर में काफी सूजन हो गई थी.


पाली जिले के जैतारण इलाके के रानीवाल के सरकारी स्कूल से एक बड़ा हादसा सामने आया है. बुधवार दोपहर स्कूल से छुट्टी होने के बाद सभी छात्र घर जाने के लिए निकल रहे थे, तभी पांच साल का दिव्यांश पानी पीने के लिए टंकी के पास गया था. इसी बीच स्कूल की छत पर लगा छत्ते में से मधुमक्खियों ने दिव्यांश पर हमला बोल दिया. इस दौरान उसे बचाने पहुंचे टीचर और अन्य छात्रों को भी मधुमक्खियों ने जमकर काटा.

दिव्यांश मधुमक्खियों के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे करीब 20 से 25 डंक लगे. इसके बाद बच्चे को शरीर पर सूजन आने और सांस लेने में परेशानी होने लगी. परिजन तत्काल उसे लेकर पीएचसी भागे. यहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जोधपुर रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान बच्चे की दुखद मौत हो गई. घटना के बाद से ही मृतक के घर में सन्नाटा पसर गया है. उसके गांव और घर में दुख का माहौल है.

Share:

  • बिहार में सीट बंटवारा... चिराग पासवान ने 40, उपेन्द्र कुशवाहा ने 20 और मांझी ने 15 सीटों की डिमांड

    Thu Oct 9 , 2025
    पटना। जदयू-भाजपा (JDU-BJP) अपनी सीटों से पहले सहयोगी दलों (Allies.) की सीटों का मामला सुलझाएंगे। इसके लिए भाजपा को जिम्मेदारी सौंपी गयी है। जदयू ने भाजपा से स्पष्ट कहा है कि पहले सहयोगी दलों लोजपा (LGP) (रा), रालोमो (RLM) और हम के बीच सीटों का बंटवारा कर दिया जाए। इसके बाद ही जदयू (JDU) और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved