
शिवपुरी: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी (Shivpuri) में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) के कार्यक्रम के दौरान मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. इस दौरान कई पत्रकार और सुरक्षा कर्मी मधुमक्खियां के हमले की चपेट में आकर घायल हो गए. जानकारी के अनुसार अगरबत्ती जलाने से उठे धुआं की वजह से अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. इस दौरान मौके पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. सुरक्षा कर्मियों ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को मधुमक्खियां के हमले से बचाकर सुरक्षित रवाना कर दिया. वहीं मधुमक्खियां के हमले की वजह से फिलहाल उद्घाटन का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved