img-fluid

दिल्ली चुनाव से पहले BJP- कांग्रेस की एक बड़ी टीम AAP में शामिल, बताया क्‍यों लिया फैसला

January 24, 2025

नई दिल्‍ली । दिल्ली विधानसभा चुनाव(Delhi Assembly Election) से पहले तमाम राजनीतिक दलों (Political parties)में भगदड़ मची हुई है, और नेताओं का आना-जाना(the coming and going of leaders) लगा हुआ है। इसी कड़ी में गुरुवार को दिल्ली की जंगपुरा सीट पर भाजपा और कांग्रेस पार्टी के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर AAP की तरफ से स्थानीय उम्मीदवार मनीष सिसोदिया, पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह और सोमनाथ भारती ने पार्टी में उनका स्वागत किया।

इस मौके पर भाजपा के पूर्व पार्षद और दो बार सिटी जोन के चेयरमैन रहे चौधरी विजयपाल, जंगपुरा विधानसभा से भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष मोहित चौधरी के अलावा पार्टी के कई कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इसके अलावा मालवीय नगर सीट से कांग्रेसे नेता राजेश गौड़, अय्यूब भाई, सचिन भाई, रोहित जी, जावेद भाई, भाजपा नेता रवि जी, सोशल एक्टिविस्ट सतीश नांगिया, शिक्षाविद प्रवीण धीर और पुराने AAP नेता देवेंद्र चौहान ने भी आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया।


इस बारे में जानकारी देते हुए जंगपुरा सीट से AAP उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘भाजपा की एक बड़ी टीम आम आदमी पार्टी में शामिल हो रही है। इसका नेतृत्व कर रहे हैं, जंगपुरा की राजनीति की बड़ी आवाज चौधरी विजयपाल सिंह जी, जो कि भाजपा के पूर्व पार्षद हैं और दो बार सिटी जोन के चेयरमैन रह चुके हैं। कालेखां गांव के निवासी हैं, लेकिन पूरी भाजपा की राजनीति में स्थापित नाम हैं। इसके साथ ही युवा चेहरे मोहित चौधरी भी आम आदमी पार्टी जॉइन कर रहे हैं। जो कि भाजपा में जंगपुरा विधानसभा से मंडल उपाध्यक्ष हैं, और उनके साथ मंडल की पूरी टीम AAP जॉइन कर रही है। मैं सबका स्वागत करता हूं।’

उधर मालवीय नगर से AAP प्रत्याशी सोमनाथ भारती ने अपने विधानसभा क्षेत्र में पार्टी में आने वाले नेताओं का परिचय कराते हुए कहा, ‘आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की राजनीति से प्रभावित होकर मालवीय नगर वार्ड से कांग्रेस प्रत्याशी रह चुके और कांग्रेस में बहुत सारे पदों पर रहकर काम कर चुके राजेश गौड़ जी ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। वह 12 साल तक युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रहे और जन्म से ही कांग्रेसी हैं। वह कांग्रेस के साथ इतना लंबा साथ छोड़कर AAP का दामन थाम रहे हैं।’

आगे भारती ने कहा, ‘इसके अलावा नई दिल्ली जिले में दिल्ली कांग्रेस के महासचिव रहे अय्यूब भाई, यूथ कांग्रेस में वार्ड प्रेसिडेंट रहे सचिन भाई, रोहित जी, जावेद भाई, हर तरफ एक हलचल है कि हमें आप जॉइन करना है। इसके अलावा गौतम नगर से भाजपा के 20-25 साल पुराने नेता रविजी हमारा दामन थाम रहे हैं। इसके अलावा मालवीय नगर के सोशल एक्टिविस्ट सतीश नांगिया, प्रवीण धीर अकेदमिशियन हैं वो भी हमारा दामन थाम रहे हैं। इसके अलावा भाजपा में गए देवेंद्र चौहान घर वापसी करते हुए एकबार फिर हमारी पार्टी में आ रहे हैं।’

AAP का कारवां हो रहा मजबूत

उधर इस बारे में पत्रकारों से बात करते हुए सिसोदिया ने कहा, ‘AAP की नीतियों और अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व से प्रभावित होकर, कई भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हमारे आंदोलन में शामिल होने का फैसला किया है। यह जंगपुरा निर्वाचन क्षेत्र के लिए एक मजबूत टीम बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।’ बता दें कि 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए मतदान 5 फरवरी को होगा और वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी।

Share:

  • अमेरिकी कोर्ट ने ट्रंप को दिया बड़ा झटका, बर्थराइट सिटिजनशिप खत्म करने के ऑर्डर पर लगाई रोक

    Fri Jan 24 , 2025
    नई दिल्ली. अमेरिका (America) की एक अदालत (court) ने डोनाल्ड ट्रंप (Donald trump) को बड़ा झटका दिया है. राष्ट्रपति (President) बनते ही उन्होंने बर्थराइट सिटिजनशिप (Birthright Citizenship) को समाप्त करने के लिए एक एग्जीक्यूटिव ऑर्डर साइन किया था. अगले महीने तक ऐसे लोगों की अमेरिकी नागरिकता छिनने का डर था, जिनके पास माता-पिता के अमेरिकन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved