
इंदौर। नगर निगम चंद्रभागा से मच्छी बाजार तक सड़क निर्माण कार्य शुरू करने वाला है। इसके पहले उक्त क्षेत्रों में नर्मदा और ड्रेेनेज की लाइनें बिछाने के काम भी शुरू किए जा रहे हैं। दो दिन पहले अधिकारियों की संयुक्त टीम ने वहां दौरा भी किया था और अब चार-पांच दिनों में काम शुरू होगा।
चंद्रभागा से गौतमपुरा, कंबल वाली गली होते हुए मच्छी बाजार तक सरवटे टू गंगवाल की अधूरी सड़क को बनाने का काम शुरू किया जाएगा। इसके लिए पिछले दिनों नगर निगम के अधिकारियों ने नपती और निशान लगाने की कार्रवाई की थी। पिछले दिनों निगमायुक्त दिलीप यादव ने कई क्षेत्रों में नई सड़कों के निर्माण के पहले वहां नर्मदा और ड्रेेनेज लाइनों के काम पूरे करने के निर्देश दिए थे।
इसी के चलते निगम उक्त क्षेत्र में लाइनों के काम पहले चरण में पूरे करने जा रहा है। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक चंद्रभागा क्षेत्र से लाइनें बिछाने का काम शुरू होगा और ड्रेनेज के साथ-साथ नर्मदा की सप्लाय लाइनें भी बिछाई जाएंगी। इसके लिए पहले से ही निगम ने टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली है। उक्त क्षेत्र में 80 फीट चौड़ी सड़क बनाई जाना है और इसके साथ चंद्रभागा से ही एक और नई सड़क पुरानी सीपी शेखर नगर बस्ती से होते हुए हरसिद्धि झोनल कार्यालय तक बनाई जाएगी। उक्त क्षेत्र में भी लाइनों के काम शुरू होंगे। यह सड़क बनने से वाहन चालक सीधे चंद्रभागा से हरसिद्धि झोन तक आसानी से पहुंच सकेंगे।
बाधक हटाने को लेकर नोटिस थमाए, एक माह की मोहलत
नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक चंद्रभागा से मच्छी बाजार के बीच 70 से ज्यादा बड़ी बाधाएं हैं और करीब 40 छोटे बाधक निर्माण हैं। इसको लेकर पिछले दिनों निशान लगाए जा चुके हैं और अब रहवासियों को नोटिस भी थमाए जा चुके हैं, जिसमें रहवासियों से कहा गया है कि वे एक माह में अपने बाधक हिस्से हटा लें। उसके बाद निगम की टीमें क्षेत्र में कार्रवाई कर बाधाएं हटाने का काम शुरू करेंगी। इनमें सर्वाधिक बाधाएं कंबल वाली गली और मच्छी बाजार मेन रोड पर हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved