img-fluid

PM मोदी से मिलने से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने किया पोस्ट, लिखा- Time For MAGA

February 13, 2025

डेस्क। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार की शाम ट्रूथ सोशल पर एक पोस्ट शेयर किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने से कुछ घंटे पहले उन्होंने इस पोस्ट को शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘तीन बेहतरीन सप्ताह, शायद अब तक के सबसे अच्छे दिन, लेकिन आज सबसे बड़ा सप्ताह है, पारस्परिक टैरिफ। अमेरिका को फिर से महान बनाएंगे।’ इस पोस्ट के बाद संभावना जताई जा रही है कि पीएम नरेंद्र मोदी के साथ उनकी मुलाकात और बातचीत आयात शुल्कों पर केंद्रित होगी। डोनाल्ड ट्रंप लगातार कई बार ये बात कह चुके हैं कि अमेरिकी उत्पादों पर लगाए जाने वाले पारस्परिक टैरिफ शुल्क पर उनकी नीति ‘आंख के बदले आंख’ वाली रहेगी।


बुधवार को व्हाइट हाउस ने कहा था कि पारस्पिक टैरिफ योजना की घोषणा पीएम मोदी के साथ होने वाली बैठक से पहले डोनाल्ड ट्रंप कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो टैरिफ नीति को लेकर अमेरिका दुनियाभर के देशों को अपना मैसेज साफ कर देगा। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के लिए चुने जाने के बाद द्विपक्षीय बैठक के लिए अमेरिका पहुंचे हैं। इससे पहले ट्रंप प्रशासन ने सत्ता में आने के बाद अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे 104 भारतीयों को भारत डिपोर्ट किया था। इस दौरान उन्हें हथकड़ियों और बेड़ियों में जकड़ा गया था, जिसके बाद भारत में इसे लेकर काफी विवाद हुआ था। पीएम मोदी के साथ ट्रंप की होने वाली बैठक में इस मुद्दे पर भी चर्चा होने की संभावना है।

इसके अलावा ट्रंप प्रशासन ने स्टील और एल्युमीनियम के आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया। इस फैसले से ट्रंप प्रशासन को उम्मीद है कि अमेरिकी कंपनियों द्वारा बनाए जाने वाले उत्पादों के उत्पादन और खपत को बढ़ावा मिलेगा। बता दें कि 25 फीसदी टैरिफ का नियम भारत पर भी लागू होगा। ऐसे में यह संभावना जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपनी बैठक में इस मुद्दे पर बात कर सकते हैं। बता दें कि अमेरिका द्वारा आयात किए जाने वाले स्टील का सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता भारत नहीं है। लेकिन भारत दुनिया के सबसे बड़े एल्युमिनियम उत्पादकों में से एक है, इस लिहाज से अमेरिका भारत के लिए एक बड़ा बाजार है।

Share:

  • TRAI का नया नियम, फर्जी कॉल और मैसेज पर सख्त कार्रवाई; 10 लाख तक का जुर्माना

    Thu Feb 13 , 2025
    डेस्क। TRAI ने फर्जी कॉल्स पर लगाम लगाने के लिए नियम को और सख्त बना दिया है। दूरसंचार नियामक ने मार्केटिंग वाले फर्जी कॉल्स करने वालों पर 10 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाने की बात कही है। साथ ही, नए DND यानी डू-नॉट-डिस्टर्ब ऐप को भी लॉन्च किया गया है, ताकि मोबाइल यूजर्स अपनी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved