img-fluid

NATO की बैठक से पहले पुतिन आर्मी ने कीव पर 6 घंटे की बमबारी, गिराए 426 ड्रोन-24 मिसाइलें

July 22, 2025

नई दिल्‍ली । रूस(Russia) ने यूक्रेन(Ukraine) की राजधानी कीव(Capital Kyiv) पर हालिया महीनों का सबसे बड़ा हवाई हमला(Major air raid) किया है। यह हमला ऐसे समय हुआ है जब सोमवार से NATO के सदस्य देशों की अहम वर्चुअल बैठक होने वाली है, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई हथियार डील और NATO सहयोगियों द्वारा यूक्रेन को सैन्य समर्थन देने पर चर्चा होगी। रूसी हमले में दो लोगों की मौत हो गई और 15 घायल हुए हैं। हमला करीब 6 घंटे तक चलता रहा। इस दौरान रूस की ओर से 426 ड्रोन और 24 मिसाइलें दागीं गईं। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेन्स्की ने हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि देश को तत्काल उन्नत वायु रक्षा प्रणाली की जरूरत है।


कीव पर छह घंटे तक हमला, दर्जनों ड्रोन और मिसाइलें

यूक्रेनी वायु सेना के अनुसार, रूस ने कीव पर कुल 426 ड्रोन के साथ 24 मिसाइलें दागीं। इनमें से 200 ड्रोन इंटरसेप्ट कर लिए गए और 203 को जाम किया गया या रडार से गायब कर दिया गया। हमला रात 12 बजे शुरू हुआ और सुबह 6 बजे तक चला। कीव के कई इलाकों में धमाके, ड्रोन की आवाज और मशीनगन की गोलीबारी की आवाज़ें गूंजती रहीं। एक इलाके में किंडरगार्टन, सुपरमार्केट और गोदामों में आग लग गई।

यह हमला ऐसे समय हुआ जब राष्ट्रपति ट्रंप के विशेष दूत कीथ केलॉग बीते सोमवार से कीव में हैं। उनके दौरे के दौरान रूस ने कीव पर हमले रोक दिए थे।

रूस के यूक्रेन की राजधानी कीव पर हमले से इतर सोमवार से यूक्रेन संकट को लेकर नाटो की अहम बैठक होने वाली है। ब्रिटिश रक्षा मंत्री जॉन हीली और जर्मन समकक्ष बोरिस पिस्टोरियस इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे। अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ, NATO प्रमुख मार्क रुटे और NATO के यूरोपीय कमांडर जनरल एलेक्सस ग्रिंकविच भी बैठक में शामिल होंगे।

पुतिन को अल्टीमेटम

ब्रिटेन ने बयान में कहा कि जॉन हीली इस बैठक में 50 दिनों की विशेष सैन्य मुहिम शुरू करने की अपील करेंगे, जिससे रूस को वार्ता की मेज पर लाया जा सके। ट्रंप ने बीते सप्ताह रूस को सीज़फायर के लिए 50 दिनों की डेडलाइन दी थी, वरना कड़े प्रतिबंध झेलने होंगे।

यूक्रेन को अमेरिका ही नहीं जर्मनी भी करेगा हथियारों की मदद

राष्ट्रपति ट्रंप की नई योजना के तहत यूरोपीय देश NATO के ज़रिए अमेरिका के हथियार यूक्रेन को देंगे, इनमें Patriot एयर डिफेंस सिस्टम भी शामिल हैं। ट्रंप ने कहा था कि डिलीवरी “कुछ ही दिनों” में शुरू होगी, लेकिन अब तक कोई ट्रांसफर नहीं हुआ है। NATO अधिकारियों का कहना है कि तैयारियां जारी हैं। जर्मनी ने दो नए पैट्रियट सिस्टम्स की फंडिंग का प्रस्ताव दिया है और अपने मौजूदा सिस्टम्स को देने की बात कही है, जिनकी जगह अमेरिका से नए सिस्टम मंगाए जाएंगे।

शांति वार्ता की कोशिशें और रूस का रुख

ज़ेलेन्स्की ने शनिवार को बताया कि यूक्रेन ने इस सप्ताह शांति वार्ता के लिए प्रस्ताव दिया है। रूसी मीडिया के अनुसार, वार्ता की तारीख तय नहीं हुई है लेकिन इस्तांबुल संभावित मेज़बान शहर रहेगा। क्रेमलिन ने कहा है कि वह वार्ता को तैयार है, लेकिन “अपने रणनीतिक लक्ष्यों से पीछे नहीं हटेगा।”

Share:

  • बोस्टन ब्राह्मण कौन हैं? कोल्डप्ले धोखाधड़ी कांड में शामिल क्रिस्टिन कैबोट का संबंध

    Tue Jul 22 , 2025
    नई दिल्‍ली । अमेरिका(America) के बोस्टन(Boston) की ऐतिहासिक(Historical Form) रूप से धनी कैबोट फैमिली(The Wealthy Cabot Family) एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के दौरान हुई घटना को लेकर चर्चा गरम है। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, क्रिस्टिन कैबोट के बारे में ढेर सारी बातें हो रही हैं जिनकी शादी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved