img-fluid

PM मोदी के अमेरिकी दौरे से पहले ट्रंप के इस फैसले ने बढ़ाई भारत की टेंशन! हो सकता है अरबों का नुकसान

February 10, 2025

डेस्क: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से टैरिफ को लेकर एक नई घोषणा की है, जिससे भारत समेत कई देशों पर प्रभाव पड़ सकता है. ट्रंप ने कहा कि वह अमेरिका में सभी स्टील और एल्यूमिनियम पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लागू करेंगे, जो मौजूदा टैरिफ के अलावा होगा. उन्होंने कहा कि मंगलवार को वह पारस्परिक टैरिफ की भी घोषणा करेंगे, जो कि अमेरिकी उत्पादों पर अन्य देशों द्वारा लगाए गए शुल्क के बराबर होगा.


भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक संबंधों में स्टील और एल्यूमिनियम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. वित्त वर्ष 2023 में भारत ने अमेरिका को 4 अरब डॉलर का स्टील और 1.1 अरब डॉलर का एल्यूमिनियम निर्यात किया था. जनवरी 2024 में दोनों देशों के बीच एक समझौता हुआ था, जिसके तहत 336,000 टन स्टील और एल्यूमिनियम के व्यापार पर कोई टैरिफ नहीं लगाया गया था.

ट्रंप की नई टैरिफ घोषणा से भारत के स्टील और एल्यूमिनियम निर्यात पर बड़ा असर हो सकता है. अगर अमेरिका 25% का टैरिफ लगाएगा, तो अमेरिकी बाजार में स्टील और एल्यूमिनियम के उत्पाद महंगे हो जाएंगे, जिससे इन धातुओं के आयात में कमी आएगी. इससे भारत को करोड़ों-अरबों रुपये का नुकसान हो सकता है.

Share:

  • धार में यूनियन कार्बाइड के कचरे के विरोध में निकाली गई टॉर्च रैली, लोगों को सता रहा इस बात का डर

    Mon Feb 10 , 2025
    धार: मध्य प्रदेश के धार जिले में रविवार (9 फरवरी) को विभिन्न सामाजिक संगठनों ने टॉर्च रैली निकाली. यह टॉर्च रैली पिथमपुर में यूनियन कार्बाइड के कचरे के निपटान के खिलाफ निकाली गई थी. प्रदर्शनकारियों ने 337 मीट्रिक टन जहरीले कचरे के निस्तारण का विरोध करते हुए कहा कि इससे स्वास्थ्य पर काफी गंभीर असर पड़ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved