img-fluid

जापान में 5 जुलाई को भयंकर सुनामी की भविष्यवाणी से पहले ही 736 बार आया भूकंप, लोगों में खौफ

July 02, 2025

टोक्यो । जापान (Japan) में रहने वाले लोग काफी समय से खौफ में हैं। इसके पीछे जापानी बाबा वेंगा (Japanese Baba Vaenga) कही जाने वाली मंगा आर्टिस्ट रियो तात्सुकी (Manga Artist Ryo Tatsuki) की एक भविष्यवाणी (Prediction) है, जिसमें उन्होंने बताया है कि पांच जुलाई को जापान में भयंकर सुनामी (Terrible tsunami) आने वाली है। इसकी वजह से कई महीने पहले से ही जापान आने और जाने वाली फ्लाट्स के टिकट भी कैंसल होने लगे। इस बीच, जापान के दक्षिणी सुदूर इलाके टोकारा द्वीप सीरीज के अकुसेकिजिमा आइलैंड पर लगातार भूकंपों (Earthquake) ने लोगों की नींद उड़ा दी है। इससे आने वाले समय में बड़े भूकंप की आशंका और बढ़ गई है।

द्वीप पर भूकंप आने की शुरुआत 21 जून के आसपास शुरू हुई थी और रोजाना यह तेजी से बढ़ती गई। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने एक जुलाई को सुबह 10 बजे तक इस क्षेत्र में 736 भूकंप दर्ज किए थे। इसमें से 50 से ज्यादा भूकंप इतने शक्तिशाली थे कि ज्यादातर लोगों ने उसे महसूस किया। हर भूकंप की तीव्रता जापान के 7-पॉइंट स्केल पर कम से कम 3 थी, लेकिन बाद में यह भूकंप 5 से कम तीव्रता तक पहुंच गया था, जोकि अलमारियों से सामान गिराने के लिए पर्याप्त था। अकुसेकिजिमा एक ज्वालामुखी द्वीप है, जिसमें खड़ी चट्टानें हैं जो लगातार भूकंपीय गतिविधि के लिए जाने जाने वाले क्षेत्र में बनी हैं। 89 लोगों का यह गांव समुद्र तल से 150 मीटर से अधिक ऊंचाई पर स्थित है, जिससे सुनामी का खतरा कम हो जाता है।


स्थानीय न्यूज वेबसाइट असाही डॉट कॉम के अनुसार, स्थानीय निवासियों के यूनियन के प्रमुख 60 वर्षीय इसामु सकामोटो ने कहा, “इतने सारे भूकंपों के बाद अब ऐसा लगता है कि जमीन हिल रही है, भले ही ऐसा न हो। साकामोटो ने चेतावनी दी, “अगर इन बार-बार आने वाले झटकों ने हमारी इमारतों को कमजोर कर दिया है, तो एक बड़ा भूकंप वास्तविक नुकसान पहुंचा सकता है।” बता दें कि यह द्वीप कागोशिमा की प्रांतीय राजधानी से 250 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है और यहां आने-जाने के लिए एकमात्र नियमित परिवहन सप्ताह में दो बार चलने वाली नौका है, जो प्रत्येक दिशा में 10 घंटे से अधिक समय लेती है।

रियो तात्सुकी ने पांच जुलाई के लिए क्या कहा है?
रियो तात्सुकी की अतीत में कई भविष्यवाणियां सच हो चुकी हैं। उन्हें जापान की बाबा वेंगा कहा जाता है। उन्होंने कोरोना वायरस, 2011 के तोहोकू भूकंप, राजकुमारी डायना की मौत समेत कई घटनाओं की पहले से ही भविष्यवाणी कर दी थी। मंगा कलाकार तात्सुकी ने अपनी 1999 में आई किताब द फ्यूचर आई सो में दावा किया है कि पांच जुलाई को जापान में एक तबाही वाली घटना होगी। उनके अनुसार, उबलते हुए समुद्र, उठते हुए बुलबुले के साथ-साथ 2011 में आई आपदा से बड़ी सुनामी आएगी।

Share:

  • Thailand: कोर्ट ने फोन कॉल लीक मामले में प्रधानमंत्री शिनवात्रा को किया सस्पेंड

    Wed Jul 2 , 2025
    बैंककाक। थाईलैंड (Thailand) की संवैधानिक अदालत (Constitutional court) ने कंबोडिया (Cambodia) के एक पूर्व नेता के साथ फोन कॉल के लीक होने के मामले (Phone call Leak case) में जांच लंबित रहने तक प्रधानमंत्री पेटोंगटार्न शिनवात्रा (Prime Minister Patongtarn Shinawatra) को पद से निलंबित कर दिया है। न्यायाधीशों ने नैतिकता के उल्लंघन के आरोप वाली […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved