
पटना । बिहार विधानसभा चुनाव से पहले (Before the Bihar Assembly Elections) जदयू और राजद में (Between JDU and RJD) ‘पोस्टर वॉर’ छिड़ गया है (‘Poster war’ has broken out) । दोनों पार्टियां पोस्टरों के जरिए खुद को एक-दूसरे से बेहतर बता रही हैं।
बिहार की राजधानी पटना की कई सड़कों पर लगे इन पोस्टरों में दोनों दलों के अपने-अपने दावे दिख रहे हैं। राजधानी पटना में राजद और जदयू की ओर से पोस्टर लगाए गए हैं। राजद के पोस्टरों में महागठबंधन की 17 महीने की सरकार के कामों का श्रेय लिया गया है, जब नीतीश कुमार के नेतृत्व में जदयू और राजद की सरकार थी।
दूसरी ओर, जदयू के पोस्टरों में नीतीश सरकार की तारीफ की गई है और नारों के जरिए खुद को दूसरों से बेहतर बताने की कोशिश की गई है। साथ ही, फिर से एनडीए सरकार बनाने की बात कही गई है। मजेदार बात यह है कि दोनों दलों के पोस्टर पटना की सड़कों पर कई जगहों पर पास-पास ही लगे हैं।
जदयू की ओर से लगाए गए पोस्टरों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीरें हैं। इनमें लिखा है, ‘महिलाओं की जय-जयकार, फिर से एनडीए सरकार’, ‘नौकरी, रोजगार, खुशहाल बिहार, फिर से एनडीए सरकार’ और ‘लग रहे उद्योग, मिल रहा रोजगार, फिर से एनडीए सरकार।’
दूसरी तरफ, राजद की ओर से लगाए गए पोस्टरों में तेजस्वी यादव की तस्वीर है। इनमें लिखा है, ‘2025-2030 बिहार मांगे 17 महीनों वाली तेजस्वी सरकार’ और ‘तरक्की, खुशहाली, शांति, 2025-2030 तेजस्वी क्रांति’, जिसमें राजद ने एनडीए से बेहतर होने का दावा किया है। बहरहाल, चुनाव में अभी समय है, लेकिन इन पोस्टरों से साफ है कि आने वाला चुनावी मुकाबला बहुत जोरदार होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved