img-fluid

हत्या से पहले फोन पर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोदारा से हुई थी बहस, फोन कटा और मार दी गोली

December 07, 2023

जयपुर: राजपूत करणी सेना (Rajput Karni Sena) के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi) के शव का उनके पैतृक गांव में गुरुवार को अंतिम संस्कार किया गया. उनके समर्थकों के बीच अभी गुस्सा बना हुआ है. वह इस पूरे मामले की सही से जांच और हत्यारों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग कर रहे हैं. राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष की हत्या के मामले में पुलिस कई खुलासे कर रही है.

पुलिस के सूत्रों के अनुसार गोगामेड़ी और नवीन शेखावत (Naveen Shekhawat) के मोबाइल (Mobile) की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. मृतक नवीन शेखावत लॉरेंस गैंग (lawrence gang) से जुड़ा हुआ था. घटना से ठीक पहले नवीन ने अपने फोन से इंटरनेट कॉल (internet call) पर गोगामेड़ी की रोहित गोदारा (Rohit Godara) से बात करवाई थी.


कॉल के दौरान किसी बात को लेकर गोगामेड़ी और रोहित गोदारा के बीच बहसबाजी हुई थी. फोन कटने के कुछ देर बाद दोनो शांत हुए और बातचीत करने लगे. इसी दौरान दोनों शूटरों ने फायरिंग शुरू कर दी. जिससे गोगामेड़ी की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने गोगामेड़ी और नवीन के मोबाइल की जांच के लिए एफएसएल भिजवाया. एफएसएल की टीम ने हत्यारों की स्कॉर्पियो की भी गहनता से जांच की. एफएसएल की टीम ने स्कॉर्पियो में शराब के गिलास फिंगरप्रिंट लिए.

30 से ज्यादा गुर्गे हिरासत में
वहीं, इस पूरे मामले पर पुलिस और SIT टीम ने लॉरेंस गिरोह के गुर्गों की धरपकड़ शुरू कर दी है. एसआईटी ने अकेले बीकानेर में 30 से ज्यादा गुर्गों को हिरासत में लिया है. राजस्थान में लॉरेंस गैंग से जुड़े हुए करीब 100 से ज्यादा गुर्गों से पुलिस पूछताछ कर चुकी है.

पुलिस ने की रितिक बॉक्सर से पूछताछ
राजस्थान पुलिस, हरियाणा, यूपी और पंजाब पुलिस से लगातार संपर्क में है. SIT टीम ने लॉरेंस गैंग से जुड़े जेल में बंद बदमाशों से भी पूछताछ की है. जयपुर जेल में बंद लॉरेंस गैंग के रितिक बॉक्सर से पूछताछ में पुलिस को अहम जानकारी मिली है. पुलिस जल्द ही कोई बड़ा खुलासा कर सकती है.

Share:

  • आज से निगम का अभियान, वाइन शॉप के आसपास गंदगी मिली तो बड़ा चालान

    Thu Dec 7 , 2023
    राजेंद्र नगर वाइन शॉप के आसपास गंदगी मिलने पर 75 हजार का स्पाट फाइन इंदौर। शहर की सफाई व्यवस्था को फिर से बेहतर बनाने के लिए नगर निगम (Nagar Nigam) ने फिर से अभियान शुरू किया है। इसके पहले चरण में शहरभर की वाइन शॉप के आसपास गंदगी या कचरा मिलने पर बड़े स्पाट फाइन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved