img-fluid

सावन मास शुरू होने से पहले होटल वालों को समझाईश दी

July 07, 2022

  • बिना आईडी प्रूफ के ठहराया तो होगी कार्रवाई-होटलों के सभी कैमरे दुरुस्त होना चाहिए

उज्जैन। श्रावण मास शुरू होने में कुछ दिन ही बचे हैं और पूरे माह बाहर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं और इनमें विदेशी लोग भी रहते हैं। ऐसे में शहर तथा महाकाल क्षेत्र की होटलें फुल चलती हैं और संचालक शासन के नियमों का पालन नहीं करते हुए बगैर आईडी प्रूफ के उन्हें ठहरा लेते हैं। एसपी ने कल शाम को ही सभी होटल संचालक को चेता दिया है कि पुलिस द्वारा तय गाईड लाईन का उन्हें पालन करना होगा नहीं तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।



महाकाल क्षेत्र सहित शहरभर में 250 से अधिक होटलें संचालित हो रही हैं और महाकाल मंदिर के आसपास तो कई लोगों ने घरों को होटल का रूप दे रखा है। 14 जुलाई से सावन का महीना शुरू हो जाएगा और इस माह के दौरान बड़ी संख्या में बाहरी श्रद्धालु तथा विदेशी भक्त महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन आएंगे। ऐसे में इन होटलों में ही वे ठहरते हैं लेकिन कई होटल संचालक बगैर आईडी प्रूफ के इन यात्रियों को ठहरा देते हैं और इससे सुरक्षा का खतरा बना रहता है। इसी को देखते हुए कल शाम को एसपी ने सभी होटल संचालकों को चेतावनी दे दी है कि वे अपने यहाँ किसी भी यात्री को बगैर आईडी प्रूफ के ना ठहराएँ और होटलों में लगे सभी कैमरे चालू रखें। इसमें अनियमितता करने वाले होटल संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही होटल संचालकों को प्रतिदिन ठहरने वाले यात्रियों की जानकारी थाने में देने के निर्देश दिए हैं लेकिन अभी कई होटल वाले थानों में जानकारी नहीं भेज रहे हैं।

Share:

  • दुकान बंद होने के पहले 2 करोड़ की शराब बिक गई, मतदाताओं को मुफ्त भी बांटी गई

    Thu Jul 7 , 2022
    आबकारी विभाग ने पूरे चुनाव में एक बोतल शराब भी नहीं पकड़ी उज्जैन। नगर निगम मतदान के मद्देनजर 48 घंटे का ड्राय-डे प्रशासन ने घोषित किया है, मगर उसके पहले दो दिनों में ही लगभग 2 करोड़ रुपए की शराब बिकी, तो मतदाता ओं को प्रभावित करने के लिए प्रत्याशियों द्वारा शराब बांटने का काम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved