img-fluid

इंस्टाग्राम पर की छात्रा से दोस्ती, जंगल में किया गैंगरेप; 3 दिन महाराष्ट्र में भी किया रेप

December 25, 2023

खण्डवा: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खण्डवा (Khandwa) जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां 11वीं क्लास की नाबालिग छात्रा (minor student) से इंस्टाग्राम (Instagram) के जरिए 3 युवकों ने दोस्ती कर उसका अपहरण कर लिया. आरोपियों ने छात्रा को जंगल में ले जाकर गैंगरेप (gangrap) किया. 2 आरोपी उसे महाराष्ट्र ले गए. वहां उसके साथ 3 दिन तक रेप किया गया. छात्रा को महाराष्ट्र से बस में बैठाकर वापस उसके घर भेज दिया गया.

पीड़ित छात्रा ने परिजनों को घटना की जानकारी दी. दरअसल 16 साल की छात्रा पिछले 3 दिनों से लापता थी. पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी. इस बीच रविवार सुबह बालिका घर पहुंची, तो घटनाक्रम का खुलासा हुआ. लड़की ने परिवार को बताया कि उसका अपहरण हुआ था. 3 लड़कों ने उसके साथ दुष्कर्म भी किया. फिर परिजन बेटी को लेकर मूंदी थाने पहुंचे. जहां आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई.


पीड़िता ने बताया कि उसकी इंस्टाग्राम पर आईडी बनी हुई है. इसके जरिए उसकी आरोपी गोल्डी, अनुराग व शाहरुख से अच्छी दोस्ती हो गई थी. तीनों के बीच मोबाइल पर बात होने लगी थी. 21 दिसंबर की शाम करीब चार बजे स्कूल की छुट्टी हुई थी. स्कूल के पास ही जामनिया रोड़ पर वह घर जाने के लिए टेम्पो का इंतजार कर रही थी. तभी वहां बाइक से उसके दोस्त हरीश और अनुराग आए. दोनों ने उससे कुछ बात करने को कहकर 10 मिनट में वापस छोड़ने को कहा. इसके बाद वे उसे बाइक पर बैठाकर केनूद के पास जंगल में ले गए. यहां पहले से ही शाहरुख खान और गोल्डी उर्फ अथर्व यादव यादव बैठा था. आरोप है कि गोल्डी और शाहरुख ने छात्रा का बलात्कार किया.

पीड़िता का आरोप है कि चारों आरोपी उसे केनुद गांव के पास छोड़कर चले गए. कुछ देर बाद गोल्डी वापस आया और उसे बाइक पर बैठाकर मूंदी ले आया. वह उसे मूंदी से बस में खंडवा ले आया. यहां से महाराष्ट्र के अहमदनगर ले गया. यहां गन्ना कटाई का काम किया और एक टपरी में रखकर छात्रा के साथ रेप किया. पीड़िता जब घर जाने की जिद करने लगी तो अनुराग ने उसे महाराष्ट्र से खण्डवा जाने वाली बस में बैठा दिया. पीड़िता रविवार को घर पहुंची. छात्रा ने अपने पिता को घटना बताई. उसके पिता उसे लेकर मुंदी थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई.

Share:

  • Bigg Boss 17 : ईशा के कारण ऐश्वर्या शर्मा का हुआ एविक्शन! बाहर आते ही घरवालों के बारे में कही कई बातें

    Mon Dec 25 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) के एविक्शन (Eviction) के बाद अब बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) में मुनव्वर फारुकी, नील भट्ट, अंकिता लोखंडे, विकी जैन, ईशा मालवीय, अभिषेक कुमार, आयशा खान, अनुराग डोभाल, मन्नारा चोपड़ा, रिंकू धवन, अरुण महाशेट्टी, आउरा और समर्थ जुरियल के बीच मुकाबला होगा। ईशा घर की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved