img-fluid

बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों के पर्दे के पीछे, अभिनव कश्यप ने बताया स्टार्स के नखरों की पोल

January 05, 2026

नई दिल्ली। सलमान खान(Salman Khan’s )की फिल्म ‘दबंग'(film Dabangg) के निर्देशक(The director)अभिनव कश्यप(Abhinav Kashyap) ने बताया कि कई बार फिल्म स्टार्स के स्टाइलिस्ट(Film stars’ stylists) ही हल्के से बाल झाड़ने(Gently brushing the hair) के लिए दिन के 20 हजार रुपये(20,000 rupees per day) चार्ज कर देते हैं(They charge it) और प्रोडक्शन टीम(Production team) को वो सब झेलना पड़ता है।(You have to endure all of that)सलमान खान(Salman Khan) की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म ‘दबंग'(The blockbuster hit film ‘Dabangg’) के निर्देशक अभिनव(Director Abhinav) ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया(He said this during an interview) कि कैसे कई एक्टर्स(How many actors) अपने साथ-साथ अपनी टीम के लिए भी ओवरचार्ज करते हैं। यही वजह होती है कि बड़े एक्टर्स को साइन करना इतना महंगा हो जाता है, कि फिल्म का बजट देखने पर तो बहुत महंगा लगता है, लेकिन जब फिल्म बनकर तैयार होती है तो वह कॉस्ट फिल्म में जस्टिफाई होती नजर नहीं आती है। कई बार फिल्म का VFX संतुष्टिजनक नहीं लगता है तो कई बार फिल्म की एडिटिंग और बाकी चीजों में दर्शकों को मजा नहीं आता है।


  • कैसे बढ़ जाता है फिल्मों का बजट?
    अभिनव कश्यप ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया, “बहुत बुरी हालत है यहां। आपको मालूम है, मेल एक्टर्स जिनके इतने छोटे-छोटे बाल हैं। सुबह आकर उनके बाल झाड़ने के 20 हजार रुपये ले जाता है, दिन का। वहां आप नाई को नाई बोल दो तो बुरा माना जाता है। वो कहता है मैं एक हेयर स्टाइलिस्ट हूं। वहीं असिस्टेंट डायरेक्टर जो 18-18 घंटे काम करते हैं लगातार, उन्हें पूरे महीने का एक लाख रुपये मिलता है। आप जोड़ लीजिए कि दिन का कितना हुआ, मुश्किल से 3 हजार रुपये।”

    सलमान खान के खिलाफ खुलकर बोले
    बता दें कि अभिनव कश्यप ने सलमान खान के बारे में इंटरव्यूज में बहुत कुछ बुरा-भला कहा है। उन्होंने बताया है कि सलमान खान फिल्म दबंग की शूटिंग के दौरान बिलकुल भी कॉपरेट नहीं किया करते थे और उनकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हुआ करती थी। अभिनव ने दावा किया कि सलमान खान और उनके भाइयों ने मिलकर उनका करियर जानबूझकर खराब किया। उन्होंने सलमान के परिवार को “विंडिक्टिव” यानि बदला लेने की नीयत रखने वाला बताया है। जिसके बाद उन्होंने खुलकर उनके खिलाफ बोलना शुरू किया।

     

    Share:

  • थिएटर पर कमाल, अब OTT पर Dhurandhar की एंट्री तय, जानें रिलीज डेट

    Mon Jan 5 , 2026
    नई दिल्ली। धुरंधर(Dhurandhar) की रिलीज को 1 महीने हो गए(It’s been a month since the release) हैं, लेकिन अब भी मूवी(Still watching the movie) को लेकर लोगों में जो क्रेज(The craze among people) है वो खत्म ही नहीं हो रहा है। अब मूवी के ओटीटी प्लेटफॉर्म(Now the movie is on the OTT platform) डिटेल्स को लेकरअपडेट(Updates […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved