
जबलपुर। रानी लक्ष्मीबाई क अंतर्गत कजरवारा मुख्य मार्ग सिद्धेश्वरी मंदिर के पास बनी पुलिया को बीती रात एक बेलगाम रेत से भरे डम्पर ने तोड़ दिया। जिस पर लोगों को दुर्घटना से बचाने क्षेत्रीयजनों ने कांटो की बाड़ी लगा दी, जिससे उक्त मार्ग से वाहनों का आवागमन पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है। चार पहिया वाहन व अति आवश्यक वाहनों को भी बिलहरी गोराबाजार होकर जाना पड़ रहा है। इस संबंध में क्षेत्रीयजनों ने ननि के जोन कार्यालय में शिकायती पत्र सौंपकर जल्द ही पुलिया निर्माण कराये जाने की मांग की है।
कजरवारा विकसित समिति अध्यक्ष नकुल गुप्ता, अटल उपाध्याय, राजू पटैल, अभय उपाध्याय,अनिल चौकसे, मोहित बर्मन, मंतो पहलवान, सुनील उपाध्याय ने नगरनिगम आयुक्त से जल्द से जल्द पुलिया मरम्मत करवाने की माँग की है। समिती पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि जर्जर पुलिया में किसी भी प्रकार की दुर्घटना हुई तो निगम आयुक्त के विरुद्ध कार्यवाही के लिए शासन को पत्र लिख कर शिकायत की जावेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved