img-fluid

बेल्जियम की राजकुमारी आज 70 विदेशी मेहमान के साथ आएंगी बिजनौर

March 02, 2025

बिजनौर। राजकुमारी (Belgian Princess) एस्ट्रिड (Astrid) की अगुवाई में बेल्जियम (Belgian) के करीब 70 लोगों का डेलीगेशन (Delegation of 70 people) रविवार को बिजनौर चांदपुर (Bijnor Chandpur) मार्ग स्थित एग्रीस्टो मासा कंपनी की फैक्टरी में पहुंचेगा। सुरक्षा व्यवस्था के लिए खाका तैयार कर लिया गया है। गैर जनपदों से भी पुलिस फोर्स की डिमांड (Demand for police force) की गई है। पहले इस मौके पर सीएम योगी के आने की खबर थी लेकिन अब उनके आने की संभावना खत्म हो गई हैं। अब मंत्री सुरेश खन्ना ही विदेशी मेहमानों का स्वागत करेंगे।


शुक्रवार को डीएम जसजीत कौर, एसपी अभिषेक झा, एएसपी सिटी संजीव वाजपेयी, एएसपी देहात राम अर्ज समेत अफसरों के अमले ने एग्रीस्टो फैक्टरी का दौरा किया। सुरक्षा इंतजामों और चल रही तैयारियों पर कंपनी के अधिकारियों से बिन्दुवार चर्चा की। बताया गया कि फैक्टरी परिसर में ही तीन हेलीपैड बनाए गए हैं। दो हेलीकॉप्टर से बेल्जियम की राजकुमारी और उनका अमला आएगा, जिसमें बेल्जियम के उप प्रधानमंत्री, रक्षामंत्री एवं विदेशी व्यापार एवं अन्य खास मेहमान रहेंगे। दो हेलीकॉप्टर के अलावा बाकी विदेशी बस से कंपनी में पहुंचेंगे। कुल मिलाकर करीब 70 विदेशी आएंगे।

एएसपी सिटी ने बताया कि छह एएसपी, 15 सीओ, 25 निरीक्षक, 150 दरोगा और करीब 550 सिपाही तैनात किए जाएंगे। इस कार्यक्रम को लेकर कंपनी में काम करने वालों का भी सत्यापन कराया गया है।

ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट
वीवीआईपी कार्यक्रम को लेकर बिजनौर-चांदपुर वाया गंज मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। भारी वाहनों को चांदपुर से अम्हेड़ा या चांदपुर से नूरपुर की ओर से निकाला जाएगा।

Share:

  • MP के इस जिले में मिले बर्ड फ्लू के चार केस, 3 पालतू बिल्लियों और पक्षी में पाया गया H5N1

    Sun Mar 2 , 2025
    छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बर्ड फ्लू (Bird flu) ने दस्तक दे दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि मध्य प्रदेश में तीन पालतू बिल्लियों (three pet cats) और एक पक्षी में हायली पैथोजेनिक एवियन इन्फ्लूएंजा (Highly Pathogenic Avian Influenza- H5N1) के चार मामले पाए गए हैं। मंत्रालय ने बताया कि 31 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved