img-fluid

बेन स्टोक्स ने टेस्ट में बनाया महारिकॉर्ड, अब कोच मैक्कुलम निशाने पर

June 25, 2022


नई दिल्ली: इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने जब से वापसी की है, तभी से धमाकेदार फॉर्म में चल रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी सीरीज़ में भी बेन स्टोक्स ने अपना जलवा बिखेरा है. बेन स्टोक्स ने इसी के साथ अपने नाम एक स्पेशल रिकॉर्ड कर लिया है, उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सिक्सर का शतक जमा दिया है.

बेन स्टोक्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी टेस्ट मैच में ये रिकॉर्ड अपने नाम किया. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में वह ऐसा करने वाले तीसरे क्रिकेटर बने हैं. बेन स्टोक्स से पहले ब्रैंडन मैक्कुलम और एडम गिलक्रिस्ट ही ऐसे प्लेयर हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 100 या उससे अधिक सिक्स जमाए हैं.

बेन स्टोक्स ने सिर्फ 82वें टेस्ट मैच में ये रिकॉर्ड अपने नाम किया, यानी उनके पास मौका है कि वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिक्स जमाने वाले प्लेयर बन जाएं. इसके लिए उन्हें सिर्फ 8 ही छक्के जड़ने होंगे और वह अपनी ही टीम के कोच ब्रैंडन मैक्कुलम को पीछे छोड़ देंगे.


टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिक्स-

  • ब्रैंडन मैक्कुलम- 101 टेस्ट, 107 सिक्स
  • एडम गिलक्रिस्ट- 96 टेस्ट, 100 सिक्स
  • बेन स्टोक्स- 82 टेस्ट, 100 सिक्स
  • क्रिस गेल- 103 टेस्ट, 98 सिक्स
  • जैक्स कालिस- 166 टेस्ट, 97 सिक्स

टेस्ट में सबसे ज्यादा सिक्स (भारतीय)

  • वीरेंद्र सहवाग- 104 टेस्ट, 91 सिक्स
  • महेंद्र सिंह धोनी- 90 टेस्ट, 78 सिक्स
  • सचिन तेंदुलकर- 200 टेस्ट, 69 सिक्स

गौरतलब है कि बेन स्टोक्स की गिनती मौजूदा वक्त के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में होती है. अगर टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो उनके नाम 82 टेस्ट में 5255 रन हैं, इनमें 11 शतक भी शामिल हैं. इनके अलावा बेन स्टोक्स के नाम टेस्ट में 177 विकेट भी हैं.

Share:

  • खतरों का सामना करेंगे Ranveer, पत्नी Deepika Padukone के लिए जंगल से लाएंगे ये चीज

    Sat Jun 25 , 2022
    मुंबई: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहद पॉपुलर एक्टर हैं. दुनिया भर में उनके फैन हैं. उन्होंने अपने अब तक के करियर में कई शानदार फिल्मों में यादगार किरदार निभाए हैं. इस बार रणवीर बेयर ग्रिल्स (Bear Grylls) के साथ जंगल में जाकर अपने फैंस को एंटरटेन करेंगे. नेटफ्लिक्स ने ‘रणवीर वर्सेज वाइल्ड […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved