
नई दिल्ली: अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) जो अपने स्पष्ट और विवादास्पद बयानों (Controversial Statements) के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने शर्मिष्ठा पनोली (Sharmistha Panoli) से जुड़े गिरफ्तारी मामले खुलकर शर्मिष्ठा का समर्थन किया है. उन्होंने कहा क़ानून और व्यवस्था के नाम पर किसी को परेशान करना ठीक नहीं है.जब कोई माफ़ी मांग लेता है और पोस्ट डिलीट कर देता है, लेकिन उसे जेल में डालना, प्रताड़ित करना, करियर खत्म करना और चरित्र पर सवाल उठाना बहुत ग़लत है. उन्होंने सीधे तौर पर पश्चिम बंगाल सरकार (West Bengal Government) को निशाने पर लिया और कहा कि राज्य को उत्तर कोरिया बनाया जा रहा है. कंगना का कहना है कि आज की युवा पीढ़ी जो भाषा सोशल मीडिया पर इस्तेमाल करती है, वो अक्सर भावनात्मक होती है, लेकिन हमेशा आपराधिक नहीं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved