img-fluid

बंगाली फिल्मों की एक्ट्रेस नुसरत जहां ने पोस्ट कीं बेहद बोल्ड तस्‍वीरें, लोगों ने कर दी खिंचाई

December 09, 2021

मुंबई। पश्चिम बंगाल से तृणमूल कांग्रेस की सांसद (Trinamool Congress MP from West Bengal) और बंगाली फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री (Famous actress of Bengali films) नुसरत जहां (Nusrat Jahan) अक्सर अपनी बिंदास तस्वीरों और नजरिए के लिए सुर्खियों में रहती हैं। नुसरत जहां (Nusrat Jahan) अपनी जिंदगी को अपनी तरह जीती हैं और अपने फैसलों पर जमी रहती हैं। हालांकि, कई बार उन्हें अपनी बातों या एक्शन की वजह से ट्रोलिंग(Trolling) का सामना भी करना पड़ता है।
खासकर, सोशल मीडिया में ऐसा कई बार होता है, मगर नुसरत जहां (Nusrat Jahan) इन सब बातों पर गौर किये बिना बढ़ती रहती हैं। फिलहाल एक्ट्रेस अपनी कुछ तस्वीरों के लिए ट्रोल(Troll) हो रही हैं, जो उन्होंने बुधवार शाम को इंस्टाग्राम पर पोस्ट कीं। ट्रोलिंग का कारण है इन्हें पोस्ट करने की टाइमिंग।


 

दरअसल, नुसरत जहां (Nusrat Jahan) ने अपनी दो थ्रोबैक फोटो पोस्ट कीं, जिनमें वो स्पोर्ट्स ब्रा पहने हुए सिडक्टिव पोज (Seductive pose wearing a sports bra) दे रही हैं। इन दोनों तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस ने लिखा- आर्काइव से। इसके साथ उन्होंने थ्रोबैक हैशटैग भी लिखा है, जिससे पता चल रहा है कि तस्वीरें पुरानी हैं। नुसरत जहां (Nusrat Jahan) को फॉलो करने वाले कुछ फैंस ने भी इन तस्वीरों को पहचानते हुए उनके पुराने होने पर कमेंट किया। एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। कई फैंस ने फायर और दिल की इमोजी बनाकर नुसरत जहां (Nusrat Jahan) के अंदाज की तारीफ की है। वहीं कई कमेंट्स में भी एक्ट्रेस को सराहा गया है।
मगर, कुछ फॉलोअर्स को नुसरत जहां (Nusrat Jahan) की ऐसी तस्वीरें पसंद नहीं आयी। खासकर, उस वक्त जब देश सीडीएस जनरल बिपिन रावत के आकस्मिक निधन का शोक मना रहा हो। उन्होंने कमेंट करके इस पर एतराज जताया। यूजर्स ने लिखा कि वो सासंद हैं। उन्हें ऐसी तस्वीरें पोस्ट करते वक्त इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि हेलीकॉप्टर क्रैश में देश के सीडीएस का निधन हो गया है।
बता दें, नुसरत जहां (Nusrat Jahan) इस साल अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में रही थीं। उनका पति निखिल जैन से सेपरेशन हो गया था और वो इस साल एक बेटे की मां बनीं। बेटे के पिता एक्टर यश दासगुप्ता हैं। नुसरत ने अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया था। जन्म के कुछ वक्त बाद इंटरव्यूज के जरिए यश और नुसरत ने अपने अनुभव पर बात की थी।

Share:

  • कुन्नूर हेलीकॉप्टर हादसा: MI-17 हेलीकॉप्टर उड़ाने में माहिर थे कमाण्‍डर पृथ्‍वी सिंह

    Thu Dec 9 , 2021
    नई दिल्‍ली। तमिलनाडु के कुन्नूर (Coonoor of Tamil Nadu) में बुधवार को वायु सेना के हेलीकॉप्टर (air force helicopter) हादसे में देश के सैन्य बलों के पहले प्रमुख सीडीएस जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी मधुलिका रावत (CDS General Bipin Rawat with his wife Madhulika Rawat) समेत 13 लोगों की मौत होने की पुष्टि वायुसेना ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved