img-fluid

Bengaluru: BMCRI की 47 छात्राएं अस्पताल में भर्ती, दो में हैजा की पुष्टि

April 07, 2024

बंगलूरू (Bangalore)। बंगलूरू (Bangalore) में दस्त और निर्जलीकरण (diarrhea and dehydration) की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती करायी गयीं ‘बेंगलुरु मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (बीएमसीआरआई)’ की छात्राओं (Students of ‘Bengaluru Medical College and Research Institute (BMCRI)’) में से दो में हैजा (Cholera) की पुष्टि हुई है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।


इससे एक दिन पहले इसी संस्थान की 47 छात्राओं को दस्त और निर्जलीकरण की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के तहत राज्य निगरानी इकाई की डॉ. पद्मा एमआर ने बताया कि दो छात्राओं के नमूने हैजा की जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं। इस घटना के बाद चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव और महिला आयोग की अध्यक्ष ने अस्पताल और छात्रावास का निरीक्षण किया।

47 छात्राओं को विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया
बीएमसीआरआई के निदेशक रमेश कृष्णा के मुताबिक, संस्थान के ‘महिला छात्रावास’ की 47 छात्राओं को शुक्रवार को विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। ये सभी दस्त और निर्जलीकरण से पीड़ित थीं। उन्होंने कहा, दस्त और कमजोरी की शिकायत के बाद बीएमसीआरआई के छात्रावास की 47 छात्राओं को विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी मरीजों के मल के नमूने जांच के लिए भेजे गए।’

निदेशक ने आगे कहा, ‘जैसा कि रिपोर्ट में कहा गया है, दो छात्राएं हैजा से पीड़ित पायी गयी हैं।’ कर्नाटक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने शुक्रवार को कहा था कि इस साल अब तक राज्य में हैजा के छह मामले सामने आए हैं, जिनमें से पांच मार्च के महीने में सामने आए थे। इन खबरों के बीच कि भीषण गर्मी के साथ-साथ जल संकट के कारण हैजा फैलने का डर पैदा हो गया है, विभाग ने स्पष्ट किया कि ये सभी मामले छिटपुट हैं।

Share:

  • लोकसभा चुनावः सांसद बनने के बाद तेजस्वी सूर्या की संपत्ति 30 गुना बढ़ी

    Sun Apr 7 , 2024
    बंगलूरू (Bangalore)। कर्नाटक (Karnataka) के बंगलूरू दक्षिण संसदीय क्षेत्र (Bangalore South parliamentary constituency) से भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या (BJP MP Tejashwi Surya) की संपत्ति बीते पांच वर्षों में लगभग 30 गुना बढ़ी है। 2019 में जब उन्होंने पहली बार लोकसभा का चुनाव (Lok Sabha elections) लड़ा था, तब उन्होंने अपनी संपत्ति 13.46 लाख रुपये बताई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved