img-fluid

चलती कार के सनरूफ से बाहर निकलकर झांकना कितना खतरनाक… देखें वीडियो

September 09, 2025

बेंगलुरु। सड़क पर जाती महंगी कारों (Expensive cars) से सिर को बाहर निकाले बच्चों के खुशहाल देखना अच्छा तो लगता है, लेकिन ये खतरनाक (Dangerous) भी हो सकता है। इसका ताजा सबूत कर्नाटक (Karnataka) की राजधानी बेंगलुरु (Bengaluru) में देखने को मिला है। यहां सनरूफ से सिर बाहर निकालकर सफर का मजा ले रहा बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है। फिलहाल, उसका इलाज जारी है।


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना रविवार दोपहर 1 बजे के आसपास विद्यारन्यापुरा की है। हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है लाल टीशर्ट पहने हुए एक बच्चा लाल कार में सवार है और वह सनरूफ के जरिए बाहर देख रहा है। इस दौरान रास्ते में बड़ा लोहे का गेट आता है और इससे पहले कि वह संभल पाता, उसका सिर टकरा जाता है।

खबर है कि घायल बच्चे को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उपचार के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है। खास बात है कि पुलिस ने कार चालक को चेतावनी देकर छोड़ दिया है। इधर, वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भी पैरेंट्स की लापरवाही और कार चलाने के तरीके की आलोचना कर रहे हैं।

खास बात है कि बेंगलुरु सिटी ट्रैफिक पुलिस ने कार में बच्चों के सनरूफ इस्तेमाल करने को लेकर भी पहले चेतावनी जारी की है। इसे ना सिर्फ सुरक्षा के लिए खतरा, बल्कि जोखिम भरा और सड़क पर मौजूद अन्य लोगों के लिए ध्यान भटकाने वाला बताया गया था।

Share:

  • मुन्नी बदनाम गाने में मलाइका के कपड़ों से खुश नहीं थे सलमान खान

    Tue Sep 9 , 2025
    मुंबई। सलमान खान (Salman khan) के करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक दबंग को 15 साल पूरे हो चुके हैं। इस फिल्म में एक्टर ने चुलबुल पांडे (Chulbul Pandey) का यादगार किरदार निभाया था। इसी फिल्म में सलमान और उस समय उनके भाई अरबाज की पत्नी रही मलाइका अरोड़ा के साथ उनका गाना ‘मुन्नी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved