
बेंगलुरु। सड़क पर जाती महंगी कारों (Expensive cars) से सिर को बाहर निकाले बच्चों के खुशहाल देखना अच्छा तो लगता है, लेकिन ये खतरनाक (Dangerous) भी हो सकता है। इसका ताजा सबूत कर्नाटक (Karnataka) की राजधानी बेंगलुरु (Bengaluru) में देखने को मिला है। यहां सनरूफ से सिर बाहर निकालकर सफर का मजा ले रहा बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है। फिलहाल, उसका इलाज जारी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना रविवार दोपहर 1 बजे के आसपास विद्यारन्यापुरा की है। हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है लाल टीशर्ट पहने हुए एक बच्चा लाल कार में सवार है और वह सनरूफ के जरिए बाहर देख रहा है। इस दौरान रास्ते में बड़ा लोहे का गेट आता है और इससे पहले कि वह संभल पाता, उसका सिर टकरा जाता है।
Tons of times I’ve stopped cars to tell drivers… “put your child’s head down from the sunroof, it’s NOT safe.” pic.twitter.com/YLMVJoIx0b
Maybe this video will finally open some eyes.
And in NCR, it’s not just kids…
adults too hang out of sunroofs like it’s a joyride.…
— Divya Gandotra Tandon (@divya_gandotra) September 7, 2025
खबर है कि घायल बच्चे को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उपचार के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है। खास बात है कि पुलिस ने कार चालक को चेतावनी देकर छोड़ दिया है। इधर, वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भी पैरेंट्स की लापरवाही और कार चलाने के तरीके की आलोचना कर रहे हैं।
खास बात है कि बेंगलुरु सिटी ट्रैफिक पुलिस ने कार में बच्चों के सनरूफ इस्तेमाल करने को लेकर भी पहले चेतावनी जारी की है। इसे ना सिर्फ सुरक्षा के लिए खतरा, बल्कि जोखिम भरा और सड़क पर मौजूद अन्य लोगों के लिए ध्यान भटकाने वाला बताया गया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved