
बेंगलुरु । बेंगलुरु पुलिस (Bengaluru Police) ने पांच लोगों (Five People) को हथियार सहित (With Arms) गिरफ्तार कर (Arresting) आतंकी साजिश को नाकाम किया (Foils Terror Plot) ।
पुलिस आयुक्त बी. दयानंद ने कहा कि जानकारी के आधार पर बेंगलुरु सिटी क्राइम ब्रांच एक आतंकी गतिविधि को रोकने में कामयाब रही। उन्होंने मीडियाकर्मियों को बताया कि हमने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से सात देशी पिस्तौल, 45 लाइव राउंड, वॉकी-टॉकी सेट, ड्रैगर और 12 मोबाइल सेट बरामद हुए हैं। आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि एक अन्य आरोपी भी इसमें शामिल है। जो फिलहाल विदेश में है। वह बेंगलुरु के आरटी नगर में एक हत्या के मामले में भी शामिल था।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि जब आरोपी जेल में थे तो वे 2008 के सीरियल ब्लास्ट मामले के मुख्य आरोपियों में से एक टी. नजीर के संपर्क में आए। पुलिस ने कहा, ऐसा लगता है कि नजीर ने इन लोगों को कट्टरपंथी बनाया। उन्होंने कहा, ”वर्तमान में विदेश में मौजूद आरोपी ने इस मॉड्यूल को सक्रिय किया और आतंकी साजिश को अंजाम देने के लिए हथियारों और अन्य उपकरणों की आपूर्ति की।” आयुक्त ने कहा, एक बार विस्तृत पूछताछ हो जाने के बाद हम अधिक जानकारी साझा कर सकेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved